ETV Bharat / sitara

कपूर खानदान में जल्द गूंजेगी किलकारी, अर्जुन कपूर की भाभी अंतरा की हुई गोद भराई, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड की दूसरी कपूर फैमिली में खुशी का माहौल जारी है. पहले अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) के हाथ पीले किए थे और अब खानदान में किलकारी गूंजने वाली है. दरअसल, अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह (Mohit Marwah) की पत्नी अंतरा मारवाह (Antara Marwah) मां बनने वाली हैं.

कपूर खानदान
कपूर खानदान
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 12:13 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की दूसरी कपूर फैमिली में खुशी का माहौल जारी है. पहले अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) के हाथ पीले किए थे और अब खानदान में किलकारी गूंजने वाली है. दरअसल, अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह (Mohit Marwah) की पत्नी अंतरा मारवाह (Antara Marwah) मां बनने वाली हैं.

कपूर फैमिली फंक्शन
कपूर फैमिली फंक्शन

इस गुड न्यूज के साथ पूरा परिवार एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ और जश्म का माहौल देखने को मिला. अर्जुन और जाह्ववी कपूर के भाई मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मारवाह हैं, यह कपल पहली बार संतान का सुख लेने जा रहा है.

कपूर फैमिली फंक्शन
कपूर फैमिली फंक्शन

हाल ही में अंतरा की गोदभराई (Antara Marwah Godbharayi) की रश्म पूरी हुई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस फंक्शन में कपूर एंड सन्स एक साथ नजर आए. इनमें कपूर सिस्टर्स सोनम, अंशुला, खुशी कपूर और शनाया कपूर का भी अलग ही स्वैग देखने को मिला.

कपूर फैमिली फंक्शन
कपूर फैमिली फंक्शन

वहीं, मोहित मारवाह, अर्जुन कपूर अपनी बहनों संग खुश दिख रहे हैं. अंतरा अर्जुन और मोहित के बीच पीले कपड़ों में खड़ी हैं. अंतरा के चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ झलक रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि अंतरा बड़े घराने की लड़की हैं. वह अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की बहन की बेटी हैं.

कपूर फैमिली फंक्शन
कपूर फैमिली फंक्शन

बता दें, मोहित और अंतरा की शादी दुबई के रस उल खेइमा के वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में हुई थी. शादी के अगले दिन ही ये बेशुमार खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब मशहूर अदाकारा श्रीदेवी बाथटब में बेहोश मिली और वहीं उनका निधन हो गया.

जब यह खबर देश में पहुंची तो उनके फैंस को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा था.

ये भी पढे़ं : एमी जैक्सन ने शेयर कीं अपनी खूबसूरत तस्वीरें, यहां कर रही हैं इन्जॉय

हैदराबाद : बॉलीवुड की दूसरी कपूर फैमिली में खुशी का माहौल जारी है. पहले अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) के हाथ पीले किए थे और अब खानदान में किलकारी गूंजने वाली है. दरअसल, अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह (Mohit Marwah) की पत्नी अंतरा मारवाह (Antara Marwah) मां बनने वाली हैं.

कपूर फैमिली फंक्शन
कपूर फैमिली फंक्शन

इस गुड न्यूज के साथ पूरा परिवार एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ और जश्म का माहौल देखने को मिला. अर्जुन और जाह्ववी कपूर के भाई मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मारवाह हैं, यह कपल पहली बार संतान का सुख लेने जा रहा है.

कपूर फैमिली फंक्शन
कपूर फैमिली फंक्शन

हाल ही में अंतरा की गोदभराई (Antara Marwah Godbharayi) की रश्म पूरी हुई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस फंक्शन में कपूर एंड सन्स एक साथ नजर आए. इनमें कपूर सिस्टर्स सोनम, अंशुला, खुशी कपूर और शनाया कपूर का भी अलग ही स्वैग देखने को मिला.

कपूर फैमिली फंक्शन
कपूर फैमिली फंक्शन

वहीं, मोहित मारवाह, अर्जुन कपूर अपनी बहनों संग खुश दिख रहे हैं. अंतरा अर्जुन और मोहित के बीच पीले कपड़ों में खड़ी हैं. अंतरा के चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ झलक रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि अंतरा बड़े घराने की लड़की हैं. वह अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की बहन की बेटी हैं.

कपूर फैमिली फंक्शन
कपूर फैमिली फंक्शन

बता दें, मोहित और अंतरा की शादी दुबई के रस उल खेइमा के वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में हुई थी. शादी के अगले दिन ही ये बेशुमार खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब मशहूर अदाकारा श्रीदेवी बाथटब में बेहोश मिली और वहीं उनका निधन हो गया.

जब यह खबर देश में पहुंची तो उनके फैंस को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा था.

ये भी पढे़ं : एमी जैक्सन ने शेयर कीं अपनी खूबसूरत तस्वीरें, यहां कर रही हैं इन्जॉय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.