पटना: भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया गाना (Ankush Raja New Song) 'लड़की पटाते कमर देख के' रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही यह गाना तेजी से वायरल भी होने लगा है. लॉन्चिंग के मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में अंकुश राजा ने कहा कि हमने बेहद खूबसूरत गाना बनाया है. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) 240 मिलियन से अधिक भोजपुरी भाषी लोगों से कनेक्ट हो गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दरअसल अंकुश और राजा दोनों भाई हैं और दोनों साथ में मिलकर गाने बनाते हैं. उनके कई गाने जबरदस्त हिट रहे हैं. 'हम कुंवारे में गलती तो कइले बानी, बाकी एक बार गंगा नहईले बानी' गाना ने तो तहलका मचा दिया था. इस गाने में उनके साथ शिल्पी राज थीं. भोजपुरी दर्शकों को ये गाना बहुत ज्यादा पसंद आया था. इसके अलावा हाल में ही अंकुश राजा का एक और भोजपुरी गाना 'पियवा के डरे' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भोजपुरी स्टार राजा (Bhojpuri Star Raja) ने कहा कि इस गाने के बाद उनके कई गाने रिलीज के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि होली को लेकर पहले भी उनका गाना हिट रहा है, अब जल्द ही कई नए गाने रिलीज होंगे.
आने वाले सभी गाने के बोल बहुत खूबसूरत हैं, हमें उम्मीद है कि लोगों को सभी गाने बहुत पसंद आएंगे. इसके अलावे भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ भी एक गाना जल्द ही रिलीज होगा. उनके साथ पहले भी 'जान मारे अंखिया के कजरा' काफी हिट रहा था.
वहीं, अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भोजपुरी गायक राजा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बिना संघर्ष के मुकाम तक नहीं पहुंचा जा सकता है. हमें खुशी है कि हम दोनों भाइयों की मेहनत को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. दर्शकों के प्यार की बदौलत ही आज हमें कामयाबी भी मिल रही है.
ये भी पढे़ं : हनी सिंह की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अश्लील गानों के मामले में कोर्ट ने मांगे वॉइस सैंपल