ETV Bharat / sitara

सुष्मिता सेन बहुत मोटिवेटिंग हैं : अंकुर भाटिया - sushmita sen

सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म 'आर्या' में अभिनेता अंकुर भाटिया भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्होंने सुष्मिता के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि वह बहुत मोटिवेटिंग हैं. एक अच्छे दोस्त की तरह उन्होंने मुझे सपोर्ट और मोटिवेट किया है.

ankur bhatia says sushmita sen is very motivating
सुष्मिता सेन बहुत मोटिवेटिंग हैं : अंकुर भाटिया
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:45 AM IST

मुंबई : फिल्म 'हसीना पारकर' के अभिनेता अंकुर भाटिया का कहना है कि उनकी फिल्म 'आर्या' की सह-कलाकार सुष्मिता सेन बहुत मोटिवेटिंग हैं.

उन्होंने कहा, "मैं 'आर्या' में संग्राम का किरदार निभा रहा हूं जो फिल्म का केंद्रीय पात्र है. इसमें सुष्मिता मैम मेरी बड़ी बहन की भूमिका में हैं."

सुष्मिता के बारे में उन्होंने कहा, "हम एक दूसरे के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हमने एक दूसरे से जीवन की खूब बातें शेयर की और शूटिंग के दौरान हमने खूब मजे भी किए.

उन्होंने एक सह- कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे दोस्त की तरह मुझे सपोर्ट और मोटिवेट किया है.

'आर्या' लोकप्रिय डच क्राइम ड्रामा 'पेनोजा' का आधिकारिक रीमेक है. शो को संदीप श्रीवास्तव और अनु सिंह चौधरी ने लिखा है. इसमें नमित दास, सिकंदर खेर, जयंत कृपलानी, सोहिला कपूर, सुगंध गर्ग, माया सरीन, विश्वजीत प्रधान और मनीष चौधरी भी हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें : 'आर्या' के साथ मेरी यह "अविश्वसनीय" वापसी है : सुष्मिता सेन

एंडेमोल शाइन द्वारा सह-निर्मित यह सीरीज 19 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : फिल्म 'हसीना पारकर' के अभिनेता अंकुर भाटिया का कहना है कि उनकी फिल्म 'आर्या' की सह-कलाकार सुष्मिता सेन बहुत मोटिवेटिंग हैं.

उन्होंने कहा, "मैं 'आर्या' में संग्राम का किरदार निभा रहा हूं जो फिल्म का केंद्रीय पात्र है. इसमें सुष्मिता मैम मेरी बड़ी बहन की भूमिका में हैं."

सुष्मिता के बारे में उन्होंने कहा, "हम एक दूसरे के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हमने एक दूसरे से जीवन की खूब बातें शेयर की और शूटिंग के दौरान हमने खूब मजे भी किए.

उन्होंने एक सह- कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे दोस्त की तरह मुझे सपोर्ट और मोटिवेट किया है.

'आर्या' लोकप्रिय डच क्राइम ड्रामा 'पेनोजा' का आधिकारिक रीमेक है. शो को संदीप श्रीवास्तव और अनु सिंह चौधरी ने लिखा है. इसमें नमित दास, सिकंदर खेर, जयंत कृपलानी, सोहिला कपूर, सुगंध गर्ग, माया सरीन, विश्वजीत प्रधान और मनीष चौधरी भी हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें : 'आर्या' के साथ मेरी यह "अविश्वसनीय" वापसी है : सुष्मिता सेन

एंडेमोल शाइन द्वारा सह-निर्मित यह सीरीज 19 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.