ETV Bharat / sitara

मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर का छलका दर्द, बोलीं- सब खो चुकी हूं - Ankita Konwar instagram post

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की आपबीती शेयर की है. अंकिता ने बताया है कि बचपन में ही दुनिया की सोच ने उन्हें बड़ा होने पर मजबूर कर दिया था. साथ ही अंकिता कह रही हैं कि उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है. इस बात की सारी जानकारी अंकिता ने एक वीडियो में शेयर कर है.

मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:06 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की आपबीती शेयर की है. अंकिता ने बताया है कि बचपन में ही दुनिया की सोच ने उन्हें बड़ा होने पर मजबूर कर दिया था. साथ ही अंकिता कह रही हैं कि उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है. इस बात की सारी जानकारी अंकिता ने एक वीडियो में शेयर कर है.

अंकिता का छलका दर्द

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'बचपन में मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ. मैं हॉस्टल में बड़ी हुई. मैं कई विदेशी शहरों में अकेले रही हूं. मैंने जिन लोगों पर भरोसा किया उन्होंने मुझे धोखा दिया. मैंने अपने पिता, अपने भाई और एक्स बॉयफ्रेंड तक को खोया, अगर फिर भी आप मुझे आशावादी समझते हैं तो मैं हूं. मैं खुद से प्यार करती हूं.' अंकिता ने आगे कहा, 'जिससे मैं प्यार करती हूं उसके साथ रहने पर मुझे अनाप-शनाप बोला गया. इसके चलते जीवन के प्रति मेरा नजरिया बिल्कु बदल गया है.'

अंकिता के पोस्ट पति मिलिंद का रिएक्शन

अंकिता के इस मार्मिक पोस्ट पर उनके पति और एक्टर मिलिंद सोमन ने भी रिप्लाई किया है. मिलिंद ने अपने रिप्लाई में लिखा, , 'तुम बहुत आगे निकल गई हो.' इस पर अंकिता ने कमेंट किया, 'सबसे अच्छा दोस्त होने के लिए धन्यवाद.' वहीं, अनुष्का दांडेकर ने भी पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया और लिखा, 'माई अंकी'.

अंकिता को है कई भाषाओं का ज्ञान

बहुत कम लोगों को पता है कि अंकिता का असली नाम संकुश्मिता कोंवर है. वह गुवाहटी में पैदा हुई हैं. अंकिता एयर एशिया में नौकरी के दौरान कैबीन क्रू एग्जीक्यूटिव थीं. इसलिए अंकिता को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली,असमिया और फ्रेंच समेत कई भाषाओं का ज्ञान है.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट के 'कन्यादान' पर भड़के यूजर्स, बोले- हिंदू धर्म का अपमान कर दिया

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की आपबीती शेयर की है. अंकिता ने बताया है कि बचपन में ही दुनिया की सोच ने उन्हें बड़ा होने पर मजबूर कर दिया था. साथ ही अंकिता कह रही हैं कि उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है. इस बात की सारी जानकारी अंकिता ने एक वीडियो में शेयर कर है.

अंकिता का छलका दर्द

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'बचपन में मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ. मैं हॉस्टल में बड़ी हुई. मैं कई विदेशी शहरों में अकेले रही हूं. मैंने जिन लोगों पर भरोसा किया उन्होंने मुझे धोखा दिया. मैंने अपने पिता, अपने भाई और एक्स बॉयफ्रेंड तक को खोया, अगर फिर भी आप मुझे आशावादी समझते हैं तो मैं हूं. मैं खुद से प्यार करती हूं.' अंकिता ने आगे कहा, 'जिससे मैं प्यार करती हूं उसके साथ रहने पर मुझे अनाप-शनाप बोला गया. इसके चलते जीवन के प्रति मेरा नजरिया बिल्कु बदल गया है.'

अंकिता के पोस्ट पति मिलिंद का रिएक्शन

अंकिता के इस मार्मिक पोस्ट पर उनके पति और एक्टर मिलिंद सोमन ने भी रिप्लाई किया है. मिलिंद ने अपने रिप्लाई में लिखा, , 'तुम बहुत आगे निकल गई हो.' इस पर अंकिता ने कमेंट किया, 'सबसे अच्छा दोस्त होने के लिए धन्यवाद.' वहीं, अनुष्का दांडेकर ने भी पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया और लिखा, 'माई अंकी'.

अंकिता को है कई भाषाओं का ज्ञान

बहुत कम लोगों को पता है कि अंकिता का असली नाम संकुश्मिता कोंवर है. वह गुवाहटी में पैदा हुई हैं. अंकिता एयर एशिया में नौकरी के दौरान कैबीन क्रू एग्जीक्यूटिव थीं. इसलिए अंकिता को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली,असमिया और फ्रेंच समेत कई भाषाओं का ज्ञान है.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट के 'कन्यादान' पर भड़के यूजर्स, बोले- हिंदू धर्म का अपमान कर दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.