मुंबई: मिस्टर इंडिया 25 मई, 1987 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म अनिल कपूर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी.
अभिनेता का कहना है कि 'मिस्टर इंडिया' उनके लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी. अनिल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के 34 साल पूरे होने पर इसके बारे में अपने विचार व्यक्त किए.
उन्होंने लिखा, 'मिस्टर इंडिया मेरे लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी. मुझे याद है जब 34 साल पहले हमने इस सफर की शुरुआत की थी और मैं चीज की जानकारी के लिए जुनूनी हुआ करता था. जब मैं 'जिंदगी की ही रीत है' गाने की धुन सुना करता था. मैं सिर्फ इसमें किशोर दा की आवाज इमेजिन करता था. तब किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल साथ काम करना नहीं चाहते थे. किशोर दा के संपर्क में आने में भी महीनों लग गए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनिल कपूर ने आगे बताया, 'जब मेरी उनसे बात हुई तो मैं किशोर कुमार के घर गया और दोनों की बात कराई. इसका परिणाम है यह शानदार मेलोडी जिसे आज के मुश्किल समय में भी याद किया जा सकता है.'
पढ़ें- शमा सिकंदर ने ईद पर जरूरतमंदों को दान किए पैसे
फिल्म में स्वर्गीय लेजेंड श्रीदेवी जी बतौर लीडिंग लेडी नजर आई थीं, और यह उस जमाने की पहली एक्सपेरिमेंटल फिल्म थी जो सिनेमाघरों में सफर भी हुई.
(इनपुट्स- आईएएनएस)