ETV Bharat / sitara

'परिंदा' के 30 सालः अनिल कपूर ने मनाया मजेदार जश्न - परिंदा के 30 साल

1990 की ऑस्कर के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म क्राइम-थ्रिलर 'परिंदा' की रिलीज के रविवार को पूरे 30 साल हो गए इस मौके पर फिल्म के लीड एक्टर अनिल कपूर ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया.

anil kapoor get nostagic at 30yrs of parinda
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 5:22 PM IST

मुंबईः एकटर्स अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के लिए यह रविवार पुरानी यादों से भरपूर रहा है क्योंकि उनकी फिल्म 'परिंदा' जो कि 1990 में ऑस्कर के लिए बेस्ट फॉरन फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री बनीं थी, उसे आज रिलीज हुए पूरे 30 साल हो गए हैं.

अनिल कपूर ने इस शानदार फिल्म की जर्नी और कुछ यादगार किस्सों और सीन्स को अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया.

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यकीन नहीं होता कि परिंदा को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. मैं परिंदा के सेट पर बिताए अपने सभी लम्हों को दोबारा जीने के लिए पूरी तरह तैयार हूं...'

पढ़ें- माधुरी ने 'परिन्दा' के 30 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, कहा- 'खास है यह फिल्म'

विधू विनोद चोपड़ा द्वारा डायरेक्टेड क्राइम-ड्रामा फिल्म 3 नवंबर, 1989 में रिलीज हुई थी. फिल्म में जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर भी अहम रोल्स में थे.
अनिल की अलावा फिल्म की लीडिंग लेडी माधुरी ने ट्वीट किया, 'परिंदा के 30 साल बाद होने के बाद भी पारो के लिए मेरे दिल में स्पेशल जगह है. उन दिनों में, ऐसे स्ट्रॉंग फीमेल लीड कैरेक्टर को प्ले करना बहुत कमाल का था. और अनिल, जैकी और विधू विनोद चोपड़ा के साथ काम करने का अनुभव खुद में ही अलग रोमांच रखता है. हमेशा शुक्रगुजार! #परिंदा के 30 साल.'

मुंबईः एकटर्स अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के लिए यह रविवार पुरानी यादों से भरपूर रहा है क्योंकि उनकी फिल्म 'परिंदा' जो कि 1990 में ऑस्कर के लिए बेस्ट फॉरन फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री बनीं थी, उसे आज रिलीज हुए पूरे 30 साल हो गए हैं.

अनिल कपूर ने इस शानदार फिल्म की जर्नी और कुछ यादगार किस्सों और सीन्स को अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया.

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यकीन नहीं होता कि परिंदा को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. मैं परिंदा के सेट पर बिताए अपने सभी लम्हों को दोबारा जीने के लिए पूरी तरह तैयार हूं...'

पढ़ें- माधुरी ने 'परिन्दा' के 30 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, कहा- 'खास है यह फिल्म'

विधू विनोद चोपड़ा द्वारा डायरेक्टेड क्राइम-ड्रामा फिल्म 3 नवंबर, 1989 में रिलीज हुई थी. फिल्म में जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर भी अहम रोल्स में थे.
अनिल की अलावा फिल्म की लीडिंग लेडी माधुरी ने ट्वीट किया, 'परिंदा के 30 साल बाद होने के बाद भी पारो के लिए मेरे दिल में स्पेशल जगह है. उन दिनों में, ऐसे स्ट्रॉंग फीमेल लीड कैरेक्टर को प्ले करना बहुत कमाल का था. और अनिल, जैकी और विधू विनोद चोपड़ा के साथ काम करने का अनुभव खुद में ही अलग रोमांच रखता है. हमेशा शुक्रगुजार! #परिंदा के 30 साल.'
Intro:Body:

'परिंदा' के 30 सालः अनिल कपूर ने मनाया मजेदार जश्न

मुंबईः एकटर्स अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के लिए यह रविवार पुरानी यादों से भरपूर रहा है क्योंकि उनकी फिल्म 'परिंदा' जो कि 1990 में ऑस्कर के लिए बेस्ट फॉरन फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री बनीं थी, उसे आज रिलीज हुए पूरे 30 साल हो गए हैं.

अनिल कपूर ने इस शानदार फिल्म की जर्नी और कुछ यादगार किस्सों और सीन्स को अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया.

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यकीन नहीं होता कि परिंदा को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. मैं परिंदा के सेट पर बिताए अपने सभी लम्हों को दोबारा जीने के लिए पूरी तरह तैयार हूं...'

विधू विनोद चोपड़ा द्वारा डायरेक्टेड क्राइम-ड्रामा फिल्म 3 नवंबर, 1989 में रिलीज हुई थी. फिल्म में जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर भी अहम रोल्स में थे.

अनिल की अलावा फिल्म की लीडिंग लेडी माधुरी ने ट्वीट किया, 'परिंदा के 30 साल बाद होने के बाद भी पारो के लिए मेरे दिल में स्पेशल जगह है. उन दिनों में, ऐसे स्ट्रॉंग फीमेल लीड कैरेक्टर को प्ले करना बहुत कमाल का था. और अनिल, जैकी और विधू विनोद चोपड़ा के साथ काम करने का अनुभव खुद में ही अलग रोमांच रखता है. हमेशा शुक्रगुजार! #परिंदा के 30 साल.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.