ETV Bharat / sitara

अनिल ने मनाई शादी की 35 वीं सालगिरह, पत्नी को दिया खास संदेश - Sonam Kapoor

अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर की शादी को 35 साल हो गए हैं. शादी की सालगिरह पर अनिल ने पत्नी के लिए खास संदेश लिखा. अनिल और सुनीता के तीन बच्चे हैं : सोनम, रिया और हर्षवर्धन.

Anil Kapoor
author img

By

Published : May 19, 2019, 3:42 PM IST

मुंबई: मशहूर कलाकार अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के 35 साल पूरे कर लिए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को प्यार भरे लफ्जों के साथ एनिवर्सरी विश की.

अनिल ने ट्वीट किया, 'मेरी जिंदगी में अब तक जो कुछ भी हुआ उसमें तुम सबसे खास हो..साथ में बिताई गई हमारी जिंदगी एक बड़े एडवेंचर के जैसे रहा और मैं इस चीज को नहीं बदलना चाहूंगा.11 साल की डेटिंग और 35 साल की शादी! अपनी जिंदगी के आने वाले 46 साल तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं. शादी की सालगिरह मुबारक, सुनीता कपूर! तुम्हें ढेर सारा प्यार.'

  • The best thing that ever happened to me is you...Our life together has been one big adventure & I wouldn’t change a thing! 11 years of dating & 35 years of marriage! I can't wait to spend the next 46 with you! Happy Anniversary, #SunitaKapoor! Love you! pic.twitter.com/ET0gbOu95V

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सुनीता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अच्छे वक्त को हमने साथ में साझा किया और बुरे को सहा, प्यार में विश्वास हमें रास्ता दिखाता रहा. हंसना और जीना, विश्वास और क्षमा. हमेशा हर रोज एक-दूसरे के साथ रहकर हमने दिन गुजारें और इस तरह से साल गुजरे.'अनिल कपूर और सुनीता के तीन बच्चे हैं : सोनम, रिया और हर्षवर्धन.सोनम ने कहा कि उनके माता-पिता परफेक्ट कपल हैं.सोनम ने लिखा, 'मां, तुम पिताजी के यांग की यिन हो. वह आपकी आंखों में इस तरह से रोशनी भर देते हैं जो कोई और नहीं कर सकता. आप दोनों साथ में एक मैजिक हो. मेरी ओर से आप दोनों को सालगिरह बहुत, बहुत मुबारक. आने वाले समय में और भी जादुई 'लम्हें' आप साथ में बिताने वाले हैं! आपको ढेर सारा प्यार.'

मुंबई: मशहूर कलाकार अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के 35 साल पूरे कर लिए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को प्यार भरे लफ्जों के साथ एनिवर्सरी विश की.

अनिल ने ट्वीट किया, 'मेरी जिंदगी में अब तक जो कुछ भी हुआ उसमें तुम सबसे खास हो..साथ में बिताई गई हमारी जिंदगी एक बड़े एडवेंचर के जैसे रहा और मैं इस चीज को नहीं बदलना चाहूंगा.11 साल की डेटिंग और 35 साल की शादी! अपनी जिंदगी के आने वाले 46 साल तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं. शादी की सालगिरह मुबारक, सुनीता कपूर! तुम्हें ढेर सारा प्यार.'

  • The best thing that ever happened to me is you...Our life together has been one big adventure & I wouldn’t change a thing! 11 years of dating & 35 years of marriage! I can't wait to spend the next 46 with you! Happy Anniversary, #SunitaKapoor! Love you! pic.twitter.com/ET0gbOu95V

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सुनीता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अच्छे वक्त को हमने साथ में साझा किया और बुरे को सहा, प्यार में विश्वास हमें रास्ता दिखाता रहा. हंसना और जीना, विश्वास और क्षमा. हमेशा हर रोज एक-दूसरे के साथ रहकर हमने दिन गुजारें और इस तरह से साल गुजरे.'अनिल कपूर और सुनीता के तीन बच्चे हैं : सोनम, रिया और हर्षवर्धन.सोनम ने कहा कि उनके माता-पिता परफेक्ट कपल हैं.सोनम ने लिखा, 'मां, तुम पिताजी के यांग की यिन हो. वह आपकी आंखों में इस तरह से रोशनी भर देते हैं जो कोई और नहीं कर सकता. आप दोनों साथ में एक मैजिक हो. मेरी ओर से आप दोनों को सालगिरह बहुत, बहुत मुबारक. आने वाले समय में और भी जादुई 'लम्हें' आप साथ में बिताने वाले हैं! आपको ढेर सारा प्यार.'
Intro:Body:

मुंबई: मशहूर कलाकार अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के 35 साल पूरे कर लिए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को प्यार भरे लफ्जों के साथ एनिवर्सरी विश की. 

अनिल ने ट्वीट किया, 'मेरी जिंदगी में अब तक जो कुछ भी हुआ उसमें तुम सबसे खास हो..साथ में बिताई गई हमारी जिंदगी एक बड़े एडवेंचर के जैसे रहा और मैं इस चीज को नहीं बदलना चाहूंगा.11 साल की डेटिंग और 35 साल की शादी! अपनी जिंदगी के आने वाले 46 साल तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं. शादी की सालगिरह मुबारक, सुनीता कपूर! तुम्हें ढेर सारा प्यार.'

सुनीता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अच्छे वक्त को हमने साथ में साझा किया और बुरे को सहा, प्यार में विश्वास हमें रास्ता दिखाता रहा. हंसना और जीना, विश्वास और क्षमा. हमेशा हर रोज एक-दूसरे के साथ रहकर हमने दिन गुजारें और इस तरह से साल गुजरे.'

अनिल कपूर और सुनीता के तीन बच्चे हैं : सोनम, रिया और हर्षवर्धन.

सोनम ने कहा कि उनके माता-पिता परफेक्ट कपल हैं.

सोनम ने लिखा, 'मां, तुम पिताजी के यांग की यिन हो. वह आपकी आंखों में इस तरह से रोशनी भर देते हैं जो कोई और नहीं कर सकता. आप दोनों साथ में एक मैजिक हो. मेरी ओर से आप दोनों को सालगिरह बहुत, बहुत मुबारक. आने वाले समय में और भी जादुई 'लम्हें' आप साथ में बिताने वाले हैं! आपको ढेर सारा प्यार.'

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.