ETV Bharat / sitara

अनिल कपूर ने बोनी कपूर को किया बर्थडे विश, खुद को बताया लकी - अनिल कपूर ने बोनी कपूर को किया बर्थडे विश

बॉलीवुड के नामचीन प्रोड्यूसर बोनी कपूर का सोमवार को 64वां जन्मदिन है और इस दिन को और खास बनाते हुए प्रोड्यूसर के भाई अनिल कपूर और संजय कपूर ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया.

anil kapoor and sanjay kapoor wishes boney kapoor on 64th birthday
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 7:23 PM IST

मुंबईः सोमवार को प्रोड्यूसर बोनी कपूर 64 साल के हो गए और उनके जन्मदिन को खास बनाते हुए उनके भाई अनिल कपूर और संजय कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें बेस्ट विशेज देते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

मिस्टर इंडिया एक्टर अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर तीनों भाइयों की पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की जिसमें तीनों भाई-- अनिल, बोनी और संजय-- आराम से सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

अनिल कपूर ने फोटो शेयर करते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे, @boneykapoor.. साथ में बड़े होने से लेकर मुश्किलों को पास करने तक, हमने काफी लंबा सफर किया है और मैं सचमुच लकी हूं कि आप मेरे बड़े भाई और दोस्त हो. परिवार में मैं आपकी बात सबसे ज्यादा मानता हूं.'

  • Happy Birthday, @BoneyKapoor! From growing up together to overcoming the curve balls life threw at us, we have come a long away & I’m really lucky to have an elder brother & friend like you. You’ll always be the one who I listen to most in our family! pic.twitter.com/2CfCvw2549

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- बोनी कपूर का 64वां जन्मदिन, बेटी जान्हवी ने खास अंदाज में किया विश

वहीं संजय कपूर ने हाल ही में खिंची गई तस्वीर शेयर करते हुए बोनी कपूर को विश किया.

भाइयों के अलावा बोनी की बेटी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने उन्हें खास अंदाज में विश करते हुए उनका दिन खास बनाया.

मुंबईः सोमवार को प्रोड्यूसर बोनी कपूर 64 साल के हो गए और उनके जन्मदिन को खास बनाते हुए उनके भाई अनिल कपूर और संजय कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें बेस्ट विशेज देते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

मिस्टर इंडिया एक्टर अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर तीनों भाइयों की पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की जिसमें तीनों भाई-- अनिल, बोनी और संजय-- आराम से सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

अनिल कपूर ने फोटो शेयर करते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे, @boneykapoor.. साथ में बड़े होने से लेकर मुश्किलों को पास करने तक, हमने काफी लंबा सफर किया है और मैं सचमुच लकी हूं कि आप मेरे बड़े भाई और दोस्त हो. परिवार में मैं आपकी बात सबसे ज्यादा मानता हूं.'

  • Happy Birthday, @BoneyKapoor! From growing up together to overcoming the curve balls life threw at us, we have come a long away & I’m really lucky to have an elder brother & friend like you. You’ll always be the one who I listen to most in our family! pic.twitter.com/2CfCvw2549

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- बोनी कपूर का 64वां जन्मदिन, बेटी जान्हवी ने खास अंदाज में किया विश

वहीं संजय कपूर ने हाल ही में खिंची गई तस्वीर शेयर करते हुए बोनी कपूर को विश किया.

भाइयों के अलावा बोनी की बेटी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने उन्हें खास अंदाज में विश करते हुए उनका दिन खास बनाया.
Intro:Body:

अनिल कपूर ने बोनी कपूर को किया बर्थडे विश, खुद को बताया लकी

मुंबईः सोमवार को प्रोड्यूसर बोनी कपूर 64 साल के हो गए और उनके जन्मदिन को खास बनाते हुए उनके भाई अनिल कपूर और संजय कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें बेस्ट विशेज देते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

मिस्टर इंडिया एक्टर अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर तीनों भाइयों की पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की जिसमें तीनों भाई-- अनिल, बोनी और संजय-- आराम से सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

अनिल कपूर ने फोटो शेयर करते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे, @boneykapoor.. साथ में बड़े होने से लेकर मुश्किलों को पास करने तक, हमने काफी लंबा सफर किया है और मैं सचमुच लकी हूं कि आप मेरे बड़े भाई और दोस्त हो. परिवार में मैं आपकी बात सबसे ज्यादा मानता हूं.'

वहीं संजय कपूर ने हाल ही में खिंची गई तस्वीर शेयर करते हुए बोनी कपूर को विश किया.

भाइयों के अलावा बोनी की बेटी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने उन्हें खास अंदाज में विश करते हुए उनका दिन खास बनाया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.