ETV Bharat / sitara

अनन्या ने बनाया 'खाली-पीली' का अनौपचारिक पोस्टर, ईशान हुए हैरान - खाली पीली अनन्या पांडे

अन्नया पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'खाली पीली' से संबंधित पेंटिंग बनाई जिसे उन्होंने 'अनऑफिशियल पोस्टर' बताया. इस पर ईशान खट्टर ने हैरानी भरा कमेंट करते हुए पूछा कि 'क्या पेप्पा पिग (पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर) भी हमारी फिल्म में है?'

ananya panday khaali peeli unofficial poster, ETVbharat
अनन्या ने बनाया 'खाली-पीली' का अनऑफिशल पोस्टर, ईशान हुए हैरान
author img

By

Published : May 31, 2020, 9:41 AM IST

Updated : May 31, 2020, 10:36 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपनी आगामी फिल्म 'खाली पीली' का पहला 'अनऑफिशियल पोस्टर' बनाया है.

अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कागज के एक टुकड़े पर पेंटिंग करती नजर आ रही हैं. पेंटिंग में आप लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर पेप्पा पिग के साथ एक काली-पीली टैक्सी देख सकते हैं.

काले पीले टॉप और सफेद जींस पहने नई अभिनेत्री ने लिखा, 'खाली पीली' के पहले अनौपचारिक पोस्टर की पहली पेंटिंग.'

वहीं इस फिल्म में अनन्या के अपोजिट कास्ट हुए अभिनेता ईशान ने कमेंट किया, 'पेप्पा पिग भी हमारी फिल्म में है? मैंने पक्का उस दिन की शूटिंग मिस कर दी.'

पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने सभी से की पीएम मोदी के लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील

'खाली पीली' में ईशान एक मुंबई के कैब चालक की भूमिका में नजर आएंगे. यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपनी आगामी फिल्म 'खाली पीली' का पहला 'अनऑफिशियल पोस्टर' बनाया है.

अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कागज के एक टुकड़े पर पेंटिंग करती नजर आ रही हैं. पेंटिंग में आप लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर पेप्पा पिग के साथ एक काली-पीली टैक्सी देख सकते हैं.

काले पीले टॉप और सफेद जींस पहने नई अभिनेत्री ने लिखा, 'खाली पीली' के पहले अनौपचारिक पोस्टर की पहली पेंटिंग.'

वहीं इस फिल्म में अनन्या के अपोजिट कास्ट हुए अभिनेता ईशान ने कमेंट किया, 'पेप्पा पिग भी हमारी फिल्म में है? मैंने पक्का उस दिन की शूटिंग मिस कर दी.'

पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने सभी से की पीएम मोदी के लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील

'खाली पीली' में ईशान एक मुंबई के कैब चालक की भूमिका में नजर आएंगे. यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : May 31, 2020, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.