लखनऊ: हिंदी सिनेमा को उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए तमाम ऐसे जतन किए गए हैं, जिससे फिल्मी दुनिया को उत्तर प्रदेश में लाया जा सके. इन प्रयासों के बाद आज भी काफी बड़ी संख्या में युवा मुंबई की ओर रवाना होते हैं ताकि वह फिल्मों में रोजगार पाने का एक अवसर पा सके और एक बड़ा नाम बन सकें. हालांकि उत्तर प्रदेश में कई एकेडमी बनाई गई है पर इन से युवाओं को कुछ खास लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में एमरन फाउंडेशन ने लखनऊ फिल्म फोरम की शुरुआत की है जो उत्तर प्रदेश के युवाओं को फिल्मी जगत की दुनिया से जोड़ने के लिए लोकल स्तर पर रोजगार दिलाएगा और उनके जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा.
इस प्रेस वार्ता में एमरन फाउंडेशन और लखनऊ फिल्म फोरम की चेयरपर्सन रेणुका टंडन कहती है कि लखनऊ फिल्म फोरम उन सभी युवाओं को रोजगार दिलाने में बेहद कारगर साबित होगा, जो हिंदी सिनेमा से जुड़ने के लिए मुंबई तक जाते हैं और दुगने खर्चे पर वहां रहते हैं. अगर उन्हें लोकल स्तर पर ही रोजगार मिलेगा तो न केवल बचत होगी बल्कि वह एक अच्छी जिंदगी भी बसर कर सकते हैं. प्रियंका कहती हैं कि लखनऊ फिल्म फोरम के स्थापना का एकमात्र उद्देश्य यहीं है कि जो बॉलीवुड हस्तियां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग और वेब सीरीज आदि बनाने के सिलसिले में आती हैं. उन्हें प्रदेश और उस शहर के लोकल युवाओं एक्टर्स और वहां के अन्य सिनेमा संबंधित लोगों और बातों से रूबरू करवाना है ताकि उस शहर का भी पर्यटन स्थल बढ़ सके और रोजगार के नए अवसर भी मिले .
वह आगे कहती है कि लखनऊ फिल्म फोरम उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच की दूरी को कम करने में सहायक होगा. जनरल सेक्रेटरी दिवाकर भट्टाचार्य कहते हैं कि यह फोरम हमारे सिनेमा जगत के सपने देखने वाले लोगों को फिल्म क्षेत्र की बड़ी शख्सियतों से सीखने का मौका देगा. इसके साथ ही जो यहां के लोकल थिएटर आर्टिस्ट से लेकर स्पॉट बॉयस तक की भी सुविधाएं हैं वह भी यह फोरम दे सकेगा. इससे उन्हें सिनेक्लीनिक का हिस्सा बनने का भी मौका मिल सकता है.
संस्था के एग्जीक्यूटिव मेंबर वंदना अग्रवाल कहती है कि हमने फिल्म बंधु के साथ भी एक कोआर्डिनेशन बनाया है और इस संस्था के साथ हम कई अन्य ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर करते रहेंगे. जिससे युवाओं को भी मौका मिले और बॉलीवुड की हस्तियों से सीखने का अवसर मिलता रहेगा. इस प्रेस वार्ता में लखनऊ फिल्म फॉर्म की फाउंडर डायरेक्टर रेणुका टंडन जनरल सेक्रेटरी दिवाकर भट्टाचार्य दक्ष पीठ संस्था की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रिचा वैश और फाउंडर डायरेक्टर डॉ निधि टंडन समेत उषा विश्वकर्मा, शुभांगी मिश्रा, सुरेश बंसल, तूलिका बनर्जी और गायत्री सिंह आदि मौजूद रहे.