मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर अपने प्रशंसकों संग अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें साझा करते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वह अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है.
अब बिग बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके लिखे कैप्शन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस पोस्ट में अमिताभ ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है जनाब, लोग पीकर खाली कर देते अगर समंदर खारा नहीं होता.'
-
T 3467 - How beautifully put by Ef aM ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मिज़ाज में थोड़ी सख़्ती ज़रूरी है जनाब ; लोग पीकर ख़ाली कर देते अगर समंदर खारा ना होता !! pic.twitter.com/830pgjmvoE
">T 3467 - How beautifully put by Ef aM ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 11, 2020
मिज़ाज में थोड़ी सख़्ती ज़रूरी है जनाब ; लोग पीकर ख़ाली कर देते अगर समंदर खारा ना होता !! pic.twitter.com/830pgjmvoET 3467 - How beautifully put by Ef aM ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 11, 2020
मिज़ाज में थोड़ी सख़्ती ज़रूरी है जनाब ; लोग पीकर ख़ाली कर देते अगर समंदर खारा ना होता !! pic.twitter.com/830pgjmvoE
अमिताभ के इस पोस्ट को उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इसे लगभग दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट्स का दौर भी जारी है.
एक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वाह..खूबसूरत पंक्तियां आप सदाबहार हैं सर.'
किसी और ने इसकी तारीफ में लिखा, 'वाह क्या शायरी है! दिल खुश कर दिया आपने.'
पढ़ें : जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा साथ मिलकर बनाएंगे 'द बर्निंग ट्रेन' का रीमेक
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में 4 फिल्मों में नजर आएंगे. ये फिल्में हैं- 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो'.
फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मेन रोल में दिखेंगे. 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. वहीं 'गुलाबो-सिताबो' में अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे.
(इनपुट-आईएएनएस)