मुंबई : कोरोना वायरस का प्रसार पूरी दुनिया में तेजी से हो रहा है और पूरी दुनिया मिलकर इसका सामना कर रही है. जिसको देखते हुए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.
कुछ लोग हैं जो इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और पुलिस वालों से लड़ाई-झगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
सरकार के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस लॉकडाउन में पूरा समर्थन कर रही है, जिसको लेकर अमिताभ बच्चन भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए सभी को जागरूक करने में लगे हुए हैं.
बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'असमान्य होने से आप अपने आप को जीवित नहीं रख सकते; न ही बुद्धिमान होने से; जो बदलाव के लिए संवेदनशील होते हैं, वो अपने आप को जीवित रख सकते हैं.'
-
T 3483 - "It's not the strangest who survive, not the most intelligent, but the one most responsive to change. " ~ Ef k
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
असमान्य होने से आप अपने आप को जीवित नहीं रख सकते ; न ही बुद्धिमान होने से ; जो बदलाव के लिए सम्वेदनशील होते हैं , वो अपने आप को जीवित रख सकते हैं ~ अब pic.twitter.com/4qYTHtOVcq
">T 3483 - "It's not the strangest who survive, not the most intelligent, but the one most responsive to change. " ~ Ef k
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 28, 2020
असमान्य होने से आप अपने आप को जीवित नहीं रख सकते ; न ही बुद्धिमान होने से ; जो बदलाव के लिए सम्वेदनशील होते हैं , वो अपने आप को जीवित रख सकते हैं ~ अब pic.twitter.com/4qYTHtOVcqT 3483 - "It's not the strangest who survive, not the most intelligent, but the one most responsive to change. " ~ Ef k
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 28, 2020
असमान्य होने से आप अपने आप को जीवित नहीं रख सकते ; न ही बुद्धिमान होने से ; जो बदलाव के लिए सम्वेदनशील होते हैं , वो अपने आप को जीवित रख सकते हैं ~ अब pic.twitter.com/4qYTHtOVcq
हालांकि बिग बी ने कहीं भी सीधे तौर पर कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया है, लेकिन माना यही जा रहा है कि उन्होंने ये पंक्तियां आज के हालातों को ध्यान में रखते हुए लिखी हैं.
बिग बी के इस ट्वीट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में शायराना अंदाज में अमिताभ की बात को आगे बढ़ाया है. यूजर ने लिखा, "तूफान के हालात हैं, ना किसी सफर में रहो. पंछियों से है गुजारिश, अपने शहर में रहो. तुमने खाक छानी है, हर गली चौबारे की. थोड़े दिन की तो बात है, अपने घर में रहो".
पढ़ें- एक यूजर ने सोनम को करना चाहा ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
बता दें बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने ही घरों में रह रहे हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं.