ETV Bharat / sitara

'झुंड' का टीजर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:39 PM IST

अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'झुंड' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करने के एक दिन बाद ही निर्माताओं ने फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया है. फिल्म मई में सिनेमाघरों में नजर आएगी.

ETVbharat
अमिताभ बच्चन स्टारर 'झुंड' का टीजर रिलीज

मुंबईः अमिताभ बच्चन स्टारर आगामी थ्रिलर फिल्म 'झुंड' का लुभावना पोस्टर रिलीज करने के बाद निर्माताओं ने आज फिल्म का आकर्षित करने वाला टीजर रिलीज किया है. टीजर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया.

टीजर की शुरूआत क्रेडिट्स के साथ होती है और उसके बाद बिग बी की दमदार आवाज का वॉइस ओवर बैकग्राउंड में चलता है. सीनियर बच्चन बोलते हैं, 'झुंड नहीं कहिए सर टीम कहिए... टीम.'

टीजर में छोटे और टीनएज बच्चों के एक समूह को चलते हुए दिखाया गया है. सबकी पीठ कैमरे की तरफ है जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.

उनमें से कुछ बच्चों के हाथों में हॉकी स्टिक है तो कुछ के हाथों में ईंट. देखने से लग रहा है कि गली मोहल्ले के बच्चे हैं जो किसी से लड़ार्ई करने जा रहे हैं, लेकिन असल बात तो फिल्म में ही पता चल पाएगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
टीजर में अमिताभ बच्चन को नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनके शानदार और प्रभावी वॉइस ओवर से टीजर आकर्षित लग रहा है.

पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : सुशांत सिंह राजपूत का फर्श से अर्श तक का सफर

फिल्म का निर्देशन किया है मराठी फिल्म निर्माता नागराज मंजुले ने, फिल्म 'स्लम सॉकर' के फाउंडर विजय बरसे के जीवन पर आधारित है.

इस फिल्म से मंजुले बतौर निर्देशक अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं, जिन्होंने मराठी फिल्म 'सैराट' से खूब नाम कमाया है.

आगामी फिल्म में बिग बी और मंजुले पहली बार साथ काम कर रहे हैं. बच्चन ने फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 में शुरू की थी.

8 मई को रिलीज होने वाली फिल्म को नागराज, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हीरेमाथ और सविता राज हीरेमाथ ने मिलकर निर्मित किया है.

इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः अमिताभ बच्चन स्टारर आगामी थ्रिलर फिल्म 'झुंड' का लुभावना पोस्टर रिलीज करने के बाद निर्माताओं ने आज फिल्म का आकर्षित करने वाला टीजर रिलीज किया है. टीजर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया.

टीजर की शुरूआत क्रेडिट्स के साथ होती है और उसके बाद बिग बी की दमदार आवाज का वॉइस ओवर बैकग्राउंड में चलता है. सीनियर बच्चन बोलते हैं, 'झुंड नहीं कहिए सर टीम कहिए... टीम.'

टीजर में छोटे और टीनएज बच्चों के एक समूह को चलते हुए दिखाया गया है. सबकी पीठ कैमरे की तरफ है जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.

उनमें से कुछ बच्चों के हाथों में हॉकी स्टिक है तो कुछ के हाथों में ईंट. देखने से लग रहा है कि गली मोहल्ले के बच्चे हैं जो किसी से लड़ार्ई करने जा रहे हैं, लेकिन असल बात तो फिल्म में ही पता चल पाएगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
टीजर में अमिताभ बच्चन को नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनके शानदार और प्रभावी वॉइस ओवर से टीजर आकर्षित लग रहा है.

पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : सुशांत सिंह राजपूत का फर्श से अर्श तक का सफर

फिल्म का निर्देशन किया है मराठी फिल्म निर्माता नागराज मंजुले ने, फिल्म 'स्लम सॉकर' के फाउंडर विजय बरसे के जीवन पर आधारित है.

इस फिल्म से मंजुले बतौर निर्देशक अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं, जिन्होंने मराठी फिल्म 'सैराट' से खूब नाम कमाया है.

आगामी फिल्म में बिग बी और मंजुले पहली बार साथ काम कर रहे हैं. बच्चन ने फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 में शुरू की थी.

8 मई को रिलीज होने वाली फिल्म को नागराज, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हीरेमाथ और सविता राज हीरेमाथ ने मिलकर निर्मित किया है.

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

अमिताभ बच्चन स्टारर 'झुंड' का टीजर रिलीज

मुंबईः अमिताभ बच्चन स्टारर आगामी थ्रिलर फिल्म 'झुंड' का लुभावना पोस्टर रिलीज करने के बाद निर्माताओं ने आज फिल्म का आकर्षित करने वाला टीजर रिलीज किया है. टीजर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया.

टीजर की शुरूआत क्रेडिट्स के साथ होती है और उसके बाद बिग बी की दमदार आवाज का वॉइस ओवर बैकग्राउंड में चलता है. सीनियर बच्चन बोलते हैं, 'झुंड नहीं कहिए सर टीम कहिए... टीम.'

टीजर में छोटे और टीनएज बच्चों के एक समूह को चलते हुए दिखाया गया है. सबकी पीठ कैमरे की तरफ है जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.

उनमें से कुछ बच्चों के हाथों में हॉकी स्टिक है तो कुछ के हाथों में ईंट. देखने से लग रहा है कि गली मोहल्ले के बच्चे हैं जो किसी से लड़ार्ई करने जा रहे हैं, लेकिन असल बात तो फिल्म में ही पता चल पाएगी.

टीजर में अमिताभ बच्चन को नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनके शानदार और प्रभावी वॉइस ओवर से टीजर आकर्षित लग रहा है.

फिल्म का निर्देशन किया है मराठी फिल्मनिर्माता नागराज मंजुले ने, फिल्म 'स्लम सॉकर' के फाउंडर विजय बरसे के जीवन पर आधारित है.

इस फिल्म से मंजुले बतौर निर्देशक अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं, जिन्होंने मराठी फिल्म 'सैराट' से खूब नाम कमाया है.

आगामी फिल्म में बिग बी और मंजुले पहली बार साथ काम कर रहे हैं. बच्चन ने फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 में शुरू की थी.

8 मई को रिलीज होने वाली फिल्म को नागराज, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हीरेमाथ और सविता राज हीरेमाथ ने मिलकर निर्मित किया है.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.