", "primaryImageOfPage": { "@id": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6798561-1102-6798561-1586939995945.jpg" }, "inLanguage": "hi", "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "contentUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6798561-1102-6798561-1586939995945.jpg" } } }
", "articleSection": "sitara", "articleBody": "अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जो कि उनके पहले फिल्म मैगजीन फोटो शूट के दौरान की है. उनके इस थ्रोबैक तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं. अक्सर ही वह अपने विचार या फिर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते रहते हैं. जिसको उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं. इसी बीच बिग बी ने एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जो कि उनकी 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी के समय की है. यह तस्वीर लगभग 51 साल पहले की एक पत्रिका के लिए उनके पहले फोटोशूट की है. बिग बी, जो इस साल अक्टूबर में 78 साल के हो जाएंगे, उनकी उम्र उस समय 26 या 27 रही होगी. अपने ट्वीट में, अभिनेता ने बताया कि यह फोटो तब की है जब वह बॉलीवुड में एकदम नए थे. T 3501 - My very first photo shoot for a film mag., - 'Star & Style' .. prodded & goaded to a very shy reticent and reluctant me , by famed most feared journalist of the times , Devyani Chaubal ; obviously there was no 'star' or 'style' in the project but Devyani thought so .. pic.twitter.com/2eCv1sxyY4— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2020 उस समय उन्होंने सोचा कि उनके पास न तो ‘शैली’ थी और न ही इस पत्रिका के फोटोशूट के दौरान वह ‘स्टार’ थे. लेकिन एक जर्नालिस्ट ने उनका यह फोटो शूट किया था.उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक फिल्म पत्रिका ‘स्टार एंड स्टाइल’ के लिए मेरा पहला फोटोशूट, जिस समय मैं बहुत शर्मीला था. उस समय के सबसे ज्यादा फेमस पत्रकार देवयानी चौबल ने यह फोटो क्लिक की थी.’ बात करें वर्कफ्रंट की तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही ब्रम्हास्त्र में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. इसके अलावा वह चेहरे, गुलाबो सीताबो और झुंड जैसी फिल्मों भी नजर आएंगे.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/cinema/amitabh-bachchan-shares-throwback-picture-from-first-magazine-photo-shoot/na20200415144614182", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2020-04-15T14:46:30+05:30", "dateModified": "2020-04-15T14:46:30+05:30", "dateCreated": "2020-04-15T14:46:30+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6798561-1102-6798561-1586939995945.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/cinema/amitabh-bachchan-shares-throwback-picture-from-first-magazine-photo-shoot/na20200415144614182", "name": "बिग बी ने साझा की पहली फिल्म मैगजीन फोटो शूट से थ्रोबैक तस्वीर", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6798561-1102-6798561-1586939995945.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6798561-1102-6798561-1586939995945.jpg", "width": 1200, "height": 900 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Delhi", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने साझा की पहली फिल्म मैगजीन फोटो शूट से थ्रोबैक तस्वीर - amitabh

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जो कि उनके पहले फिल्म मैगजीन फोटो शूट के दौरान की है. उनके इस थ्रोबैक तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Amitabh bachchan, Amitabh bachchan shares throwback picture, Amitabh first magazine photo shoot, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
बिग बी ने साझा की पहली फिल्म मैगजीन फोटो शूट से थ्रोबैक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 2:46 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं.

अक्सर ही वह अपने विचार या फिर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते रहते हैं. जिसको उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं.

इसी बीच बिग बी ने एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जो कि उनकी 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी के समय की है.

यह तस्वीर लगभग 51 साल पहले की एक पत्रिका के लिए उनके पहले फोटोशूट की है.

बिग बी, जो इस साल अक्टूबर में 78 साल के हो जाएंगे, उनकी उम्र उस समय 26 या 27 रही होगी. अपने ट्वीट में, अभिनेता ने बताया कि यह फोटो तब की है जब वह बॉलीवुड में एकदम नए थे.

  • T 3501 - My very first photo shoot for a film mag., - 'Star & Style' .. prodded & goaded to a very shy reticent and reluctant me , by famed most feared journalist of the times , Devyani Chaubal ; obviously there was no 'star' or 'style' in the project but Devyani thought so .. pic.twitter.com/2eCv1sxyY4

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उस समय उन्होंने सोचा कि उनके पास न तो ‘शैली’ थी और न ही इस पत्रिका के फोटोशूट के दौरान वह ‘स्टार’ थे. लेकिन एक जर्नालिस्ट ने उनका यह फोटो शूट किया था.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक फिल्म पत्रिका ‘स्टार एंड स्टाइल’ के लिए मेरा पहला फोटोशूट, जिस समय मैं बहुत शर्मीला था. उस समय के सबसे ज्यादा फेमस पत्रकार देवयानी चौबल ने यह फोटो क्लिक की थी.’

बात करें वर्कफ्रंट की तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही ब्रम्हास्त्र में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. इसके अलावा वह चेहरे, गुलाबो सीताबो और झुंड जैसी फिल्मों भी नजर आएंगे.

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं.

अक्सर ही वह अपने विचार या फिर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते रहते हैं. जिसको उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं.

इसी बीच बिग बी ने एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जो कि उनकी 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी के समय की है.

यह तस्वीर लगभग 51 साल पहले की एक पत्रिका के लिए उनके पहले फोटोशूट की है.

बिग बी, जो इस साल अक्टूबर में 78 साल के हो जाएंगे, उनकी उम्र उस समय 26 या 27 रही होगी. अपने ट्वीट में, अभिनेता ने बताया कि यह फोटो तब की है जब वह बॉलीवुड में एकदम नए थे.

  • T 3501 - My very first photo shoot for a film mag., - 'Star & Style' .. prodded & goaded to a very shy reticent and reluctant me , by famed most feared journalist of the times , Devyani Chaubal ; obviously there was no 'star' or 'style' in the project but Devyani thought so .. pic.twitter.com/2eCv1sxyY4

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उस समय उन्होंने सोचा कि उनके पास न तो ‘शैली’ थी और न ही इस पत्रिका के फोटोशूट के दौरान वह ‘स्टार’ थे. लेकिन एक जर्नालिस्ट ने उनका यह फोटो शूट किया था.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक फिल्म पत्रिका ‘स्टार एंड स्टाइल’ के लिए मेरा पहला फोटोशूट, जिस समय मैं बहुत शर्मीला था. उस समय के सबसे ज्यादा फेमस पत्रकार देवयानी चौबल ने यह फोटो क्लिक की थी.’

बात करें वर्कफ्रंट की तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही ब्रम्हास्त्र में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. इसके अलावा वह चेहरे, गुलाबो सीताबो और झुंड जैसी फिल्मों भी नजर आएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

amitabh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.