मुंबई : कोरोनो वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया में घबराहट मची हुई है. इसी बीच महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार के दिन वायरस के प्रसार का मुकाबला करने के लिए एक वीडियो साझा किया.
77 वर्षीय अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोरोना वायरस से बचने के एहतियाती तरीके बताते हुए एक एनिमेटेड वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्रत्येक को हम में से प्रत्येक के लिए प्रयास को करने की आवश्यकता है...सुरक्षित रहें.'
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े नाम कोरोना वायरस के प्रसार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.
इससे पहले भी दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से संबंधित एक वीडिया अमिताभ ने शेयर किया था. जिसमें वह अपनी एक स्वरचित कविता सुना रहे थे. वीडियो में अभिनेता ने लोगों से सावधानी बरतने को भी कहा.
बता दें, बिग बी पिछले 37 सालों से हर रविवार को जुहू स्थित अपने आवास 'जलसा' में प्रशंसकों से मिलते हैं. उनके इस साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का नाम 'संडे दर्शन' होता है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिग बी ने इसे भी रद्द कर दिया था.
पढ़ें : कोरोना वायरस : बिग बी ने 'संडे दर्शन' को किया रद्द, कहा-'सावधान रहें'
इससे पहले अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी बताया कि कि एक्सरसाइज और मेडिटेशन आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बेहतर बना सकते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कोरोनो वायरस के लिए सकारात्मक मामलों में भारत की संख्या रविवार को 107 तक पहुंच गई है.