मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
लॉकडाउन के दौरान वह लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं और घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही वह अपने फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं. अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.
बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सही ऐंगल से पर्फेक्ट फोटो लेने की कोशिश कर रहा है. वहीं पर एक तेंदुआ बैठा है और लेंस में देख रहा है. इसके साथ बिग बी ने लिखा, 'सुनो भैया!! भाभी का फोटो अच्छा आना चाहिए..!!'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके बाद अमिताभ ने एक और भी फोटो साझा की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दुआएं मिल जायें सब की, बस यही काफी है, दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं, मशहूर होने का शौक नहीं मुझे ; आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- दीपिका के फोन में रणवीर का नंबर है इस नाम से सेव, अभिनेत्री ने स्क्रीनशॉट साझा कर किया खुलासा
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन 'गुलाबो' सिताबो, 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'झुंड' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. 'गुलाबो सिताबो' 12 जून को डिजिटली रिलीज किया जाएगा.