ETV Bharat / sitara

अमिताभ ने विंटेज कार के साथ शेयर की तस्वीर, कहा-'स्पीचलेस हूं' - अमिताभ बच्चन ने विंटेज कार के साथ साझा की तस्वीर

अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अभिनेता एक खूबसूरत विंटेज कार के साथ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने कहा कि वह इसके सामने स्पीचलेस हैं.

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan news, Amitabh Bachchan updates, Amitabh Bachchan goes vintage in new Twitter post, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन ने विंटेज कार के साथ साझा की तस्वीर, अमिताभ बच्चन का फोटो हुआ वायरल
अमिताभ ने विंटेज कार के साथ शेयर की तस्वीर, कहा-'स्पीचलेस हूं'
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 1:51 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सुंदर विंटेज कार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह इसके सामने स्पीचलेस हैं.

अभिनेता ने अपने घर के बाहर खड़ी येलो कार की तस्वीर साझा की है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'कई बार ऐसा होता है कि आप स्पीचलेस हो जाते हैं. मैं इसे एक्सप्रेस तो करना चाहता हूं. लेकिन कर नहीं पा रहा.'

  • T 3464 - There are times when you are speechless .. I am now .. been trying to express, but nothing comes out ..
    .. a story of times gone by .. a gesture beyond time .. pic.twitter.com/Vm37n9ZCnR

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कार एक चमकदार पीली फोर्ड प्रीफेक्ट है. जो कि 1938 और 1961 के बीच प्रोडक्शन में थी और यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूएस, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना और कनाडा में बेची गई थी.

अभिनेता के प्रशंसकों को उनकी नई कार बहुत पसंद आई.पढ़ें : धर्म में विश्वास नहीं है बल्कि भारतीय होने में यकीन है : अक्षय कुमार

वहीं बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो, अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. 'गुलाबो सिताबो' में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में वह अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा वह 'चेहरे' और 'झुंड' मूवी का भी हिस्सा हैं.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सुंदर विंटेज कार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह इसके सामने स्पीचलेस हैं.

अभिनेता ने अपने घर के बाहर खड़ी येलो कार की तस्वीर साझा की है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'कई बार ऐसा होता है कि आप स्पीचलेस हो जाते हैं. मैं इसे एक्सप्रेस तो करना चाहता हूं. लेकिन कर नहीं पा रहा.'

  • T 3464 - There are times when you are speechless .. I am now .. been trying to express, but nothing comes out ..
    .. a story of times gone by .. a gesture beyond time .. pic.twitter.com/Vm37n9ZCnR

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कार एक चमकदार पीली फोर्ड प्रीफेक्ट है. जो कि 1938 और 1961 के बीच प्रोडक्शन में थी और यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूएस, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना और कनाडा में बेची गई थी.

अभिनेता के प्रशंसकों को उनकी नई कार बहुत पसंद आई.पढ़ें : धर्म में विश्वास नहीं है बल्कि भारतीय होने में यकीन है : अक्षय कुमार

वहीं बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो, अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. 'गुलाबो सिताबो' में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में वह अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा वह 'चेहरे' और 'झुंड' मूवी का भी हिस्सा हैं.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.