मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. यह वायरस लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है.
लेकिन अभी तक इसका कोई इलाज नहीं है. इसी बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस से एक सवाल पूछा है.
बिग बी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. कोरोना वायरस को लेकर वह लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें अभिनेता ने पूछा है, 'क्या हम साल 2020 को डिलीट कर दोबारा से नया रीइंस्टॉल नहीं कर सकते? इसमें वायरस है.' अमिताभ की इस पोस्ट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक यूजर ने लिखा है कि काश हम ऐसा कर पाते लेकिन मुझे भरोसा है कि अच्छे दिन फिर आएंगे, अगर लोग इस वायरस से कुछ सीखते हैं तो. एक और ने लिखा है कि जरुर होगा लेकिन इसे डिलीट करने के लिए आपको घर पर रहना होगा. दूसरे यूजर ने लिखा है इसे डिलीट करने की जरुरत नहीं है हम एंटीवायरस खोज रहे हैं.
इससे पहले रिलीफ फंड में दान देने को लेकर लोग लगातार अमिताभ से सवाल पूछ रहे थे जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट के जरिए जवाब दिया था. उन्होंने लिखा, 'एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन, जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया. जानो उसका बस करुण क्रंदन. इन हालातों में और क्या कहा जाए, जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुखन (कम बोलने वाला).'
पढ़ें- वरुण धवन ने मां के लिए लिखी कविता, साझा की बचपन तस्वीर
मेगास्टार समेत शाहरुख खान, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण आदि बॉलीवुड सेलेब्स लगातार लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन और सोशल डिस्टैंसिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.