ETV Bharat / sitara

'केबीसी 11' विवाद: अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से मांगी माफी - बिग बी ने दर्शकों से मांगी माफी

'केबीसी 11' शो में छत्रपति शिवाजी महाराज पर पूछे गए सवाल को लेकर ये बवाल हुआ. सोनी टीवी के बाद अब शो के रनर सिद्धार्थ बसु और होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी माफी मांगी है.

amitabh bachchan appologises for kbc 11 shivaji controversy
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 2:38 PM IST

मुंबईः 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीज़न में छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित एक सवाल पर दर्शक शो के मेकर्स और होस्ट अमिताभ बच्चन से नराज़ हो गए हैं. इस मामले पर अमिताभ बच्चन ने दर्शकों और लोगों से माफ़ी मांगी है. इससे पहले इस पर मेकर्स और सोनी टीवी ने भी माफी मांगी थी. बिग बी के अलावा शो रनर सिद्धार्थ बसु ने सोशल मीडिया के सहारे लोगों से माफ़ी मांगी है.

दरअसल हुआ यूं कि जब एक सवाल के ऑप्शन में 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जगह सिर्फ 'शिवाजी' ही लिखा गया. इसके बाद दर्शक और सोशल मीडिया यूजर्स शो के मेकर्स से नाराज हो गए. लोगों को कहना था कि औरंगजेब को मुगल सम्राट और छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ 'शिवाजी' क्यों लिखा गया? इसी के साथ हैश्टैग 'बॉयकॉटकेबीसी' सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

amitabh bachchan appologises for kbc 11 shivaji controversy
KBS controversial question
अब शो के होस्ट अमिताभ ने इस पूरे मामले पर माफ़ी मांगते हुए लिखा, 'आपकी भावनाओं को आहत करने का उद्देश्य बिलकुल नहीं था... किसी की भावना आहत हुई, तो उसके लिए माफ़ी...'

पढ़ें- केबीसी में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर हुआ विवाद, SonyTV ने मांगी माफी

अमिताभ बच्चन ने शो के रनर सिद्धार्थ बसु के टवीट को शेयर करते हुए माफी मांगी थी. वहीं सिद्धार्थ ने लिखा, 'केबीसी 11 के एक सवाल में छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान का इरदा नहीं था. इस सीज़न में कई सवाल थे, जिनमें उनका पूरा नाम लिखा गया. अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी.'
  • No insult or disrespect whatsoever was intended to the memory of Chhatrapati Shivaji Maharaj in a question on KBC 11. This season there have been a number of questions which have all used his name with the full title. Apologies for the inadvertent omission of title in the choice pic.twitter.com/4iFYeLyfVd

    — Siddhartha Basu (@babubasu) November 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इससे पहले भी टीवी चैनल सोनी टीवी ने भी दर्शकों से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है.

मुंबईः 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीज़न में छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित एक सवाल पर दर्शक शो के मेकर्स और होस्ट अमिताभ बच्चन से नराज़ हो गए हैं. इस मामले पर अमिताभ बच्चन ने दर्शकों और लोगों से माफ़ी मांगी है. इससे पहले इस पर मेकर्स और सोनी टीवी ने भी माफी मांगी थी. बिग बी के अलावा शो रनर सिद्धार्थ बसु ने सोशल मीडिया के सहारे लोगों से माफ़ी मांगी है.

दरअसल हुआ यूं कि जब एक सवाल के ऑप्शन में 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जगह सिर्फ 'शिवाजी' ही लिखा गया. इसके बाद दर्शक और सोशल मीडिया यूजर्स शो के मेकर्स से नाराज हो गए. लोगों को कहना था कि औरंगजेब को मुगल सम्राट और छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ 'शिवाजी' क्यों लिखा गया? इसी के साथ हैश्टैग 'बॉयकॉटकेबीसी' सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

amitabh bachchan appologises for kbc 11 shivaji controversy
KBS controversial question
अब शो के होस्ट अमिताभ ने इस पूरे मामले पर माफ़ी मांगते हुए लिखा, 'आपकी भावनाओं को आहत करने का उद्देश्य बिलकुल नहीं था... किसी की भावना आहत हुई, तो उसके लिए माफ़ी...'

पढ़ें- केबीसी में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर हुआ विवाद, SonyTV ने मांगी माफी

अमिताभ बच्चन ने शो के रनर सिद्धार्थ बसु के टवीट को शेयर करते हुए माफी मांगी थी. वहीं सिद्धार्थ ने लिखा, 'केबीसी 11 के एक सवाल में छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान का इरदा नहीं था. इस सीज़न में कई सवाल थे, जिनमें उनका पूरा नाम लिखा गया. अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी.'
  • No insult or disrespect whatsoever was intended to the memory of Chhatrapati Shivaji Maharaj in a question on KBC 11. This season there have been a number of questions which have all used his name with the full title. Apologies for the inadvertent omission of title in the choice pic.twitter.com/4iFYeLyfVd

    — Siddhartha Basu (@babubasu) November 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इससे पहले भी टीवी चैनल सोनी टीवी ने भी दर्शकों से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है.
Intro:Body:

'केबीसी 11' विवाद: बिग बी ने दर्शकों से मांगी माफी

मुंबईः 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीज़न में छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित एक सवाल पर दर्शक शो के मेकर्स और होस्ट अमिताभ बच्चन से नराज़ हो गए हैं. इस मामले पर अमिताभ बच्चन ने दर्शकों और लोगों से माफ़ी मांगी है.  इससे पहले इस पर मेकर्स और सोनी टीवी ने भी माफी मांगी थी. बिग बी के अलावा शो रनर सिद्धार्थ बसु ने सोशल मीडिया के सहारे लोगों से माफ़ी मांगी है.

दरअसल हुआ यूं कि जब एक सवाल के ऑप्शन में 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जगह सिर्फ 'शिवाजी' ही लिखा गया. इसके बाद दर्शक और सोशल मीडिया यूजर्स शो के मेकर्स से नाराज हो गए. लोगों को कहना था कि औरंगजेब को मुगल सम्राट और छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ 'शिवाजी' क्यों लिखा गया? इसी के साथ हैश्टैग 'बॉयकॉटकेबीसी' सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

अब शो के होस्ट अमिताभ ने इस पूरे मामले पर माफ़ी मांगते हुए लिखा, 'आपकी भावनाओं को आहत करने का उद्देश्य बिलकुल नहीं था... किसी की भावना आहत हुई, तो उसके लिए माफ़ी...'

अमिताभ बच्चन ने शो के रनर सिद्धार्थ बसु के टवीट को शेयर करते हुए माफी मांगी थी. वहीं सिद्धार्थ ने लिखा, 'केबीसी 11 के एक सवाल में छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान का इरदा नहीं था. इस सीज़न में कई सवाल थे, जिनमें उनका पूरा नाम लिखा गया. अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी.' 

इससे पहले भी टीवी चैनल सोनी टीवी ने भी दर्शकों से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है.


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.