ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी की 'चेहरे' इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज - फिल्म चेहरे 27 अगस्त को रिलीज

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अभिनीत फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी.

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:35 PM IST

मुंबई : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अभिनीत फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी.

फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसका निर्माण ‘आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स’ और ’सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले किया गया है.

पंडित ने एक बयान में कहा, ‘‘ फिल्म ‘चेहरे’ जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई. इसके बाद 30 अप्रैल को इसे रिलीज होना था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर रिलीज टाल दी गई. टीम ने काफी मेहनत की है और हम हमेशा चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघर में ही रिलीज हो.'

मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सिनेमाघर खुल गए हैं. महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है.

ये भी पढे़ं : फैंस के सामने सारा अली खान ने काटा केक, लुक देख एक फैन बोला- OMG

फिल्म में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती ने भी अभिनय किया है.

(भाषा)

मुंबई : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अभिनीत फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी.

फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसका निर्माण ‘आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स’ और ’सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले किया गया है.

पंडित ने एक बयान में कहा, ‘‘ फिल्म ‘चेहरे’ जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई. इसके बाद 30 अप्रैल को इसे रिलीज होना था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर रिलीज टाल दी गई. टीम ने काफी मेहनत की है और हम हमेशा चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघर में ही रिलीज हो.'

मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सिनेमाघर खुल गए हैं. महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है.

ये भी पढे़ं : फैंस के सामने सारा अली खान ने काटा केक, लुक देख एक फैन बोला- OMG

फिल्म में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती ने भी अभिनय किया है.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.