ETV Bharat / sitara

'गुलाबो सिताबो' : पहली बार आयुष्मान और अमिताभ शेयर करेंगे स्क्रीन!.. - आयुष्मान खुराना

फिल्म निर्माता शूजीत सरकार की आगामी कॉमेडी फिल्म गुलाबो सीताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना नज़र आने वाले हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. नवंबर 2019 में यह फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
author img

By

Published : May 15, 2019, 10:15 AM IST

मुंबई : कई हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर शूजित सरकार अब अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए शूजित ने आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन को साइन किया है. फिल्म का नाम है- 'गुलाबो सिताबो.'

Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
सूत्रों के मुताबिक यह एक कॉमेडी फिल्म होगी. ये पहली बार होगा जब आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इस फिल्म की कहानी को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है और अगले महीने से इसकी शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म को रॉनी लहरी और शील कुमार प्रोड्यूस करेंगे.
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शूजित सरकार ने बताया, 'मैं और जूही इस स्क्रिप्ट पर कुछ वक्त से काम कर रहे थे. जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी मेरे दिमाग में मिस्टर बच्चन और आयुष्मान खुराना आए. सभी इस पर काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हमें लगा था कि इसे शुरू करने में वक्त लगेगा, लेकिन सभी उत्साहित हैं तो इसी साल फिल्म रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं.'
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
खबरों की मानें तो फिल्म नवंबर 2019 में रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा शूजित सरकार अपनी फिल्म 'शहीद ऊधम सिंह' में बिजी हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड एक्टर हैं. वहीं आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म 'बाला' में बिजी हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन भी 'चेहरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

मुंबई : कई हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर शूजित सरकार अब अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए शूजित ने आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन को साइन किया है. फिल्म का नाम है- 'गुलाबो सिताबो.'

Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
सूत्रों के मुताबिक यह एक कॉमेडी फिल्म होगी. ये पहली बार होगा जब आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इस फिल्म की कहानी को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है और अगले महीने से इसकी शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म को रॉनी लहरी और शील कुमार प्रोड्यूस करेंगे.
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शूजित सरकार ने बताया, 'मैं और जूही इस स्क्रिप्ट पर कुछ वक्त से काम कर रहे थे. जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी मेरे दिमाग में मिस्टर बच्चन और आयुष्मान खुराना आए. सभी इस पर काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हमें लगा था कि इसे शुरू करने में वक्त लगेगा, लेकिन सभी उत्साहित हैं तो इसी साल फिल्म रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं.'
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
Amitabh-Ayushmann to team up for Shoojit Sircar's film 'Gulabo Sitabo'
खबरों की मानें तो फिल्म नवंबर 2019 में रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा शूजित सरकार अपनी फिल्म 'शहीद ऊधम सिंह' में बिजी हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड एक्टर हैं. वहीं आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म 'बाला' में बिजी हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन भी 'चेहरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
Intro:Body:

मुंबई : कई हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर शूजित सरकार अब अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं.  इस फिल्म के लिए शूजित ने आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन को साइन किया है. फिल्म का नाम है- 'गुलाबो सिताबो.'  

सूत्रों के मुताबिक यह एक कॉमेडी फिल्म होगी. ये पहली बार होगा जब आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इस फिल्म की कहानी को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है और अगले महीने से इसकी शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म को रॉनी लहरी और शील कुमार प्रोड्यूस करेंगे. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शूजित सरकार ने बताया, 'मैं और जूही इस स्क्रिप्ट पर कुछ वक्त से काम कर रहे थे. जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी मेरे दिमाग में मिस्टर बच्चन और आयुष्मान खुराना आए. सभी इस पर काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हमें लगा था कि इसे शुरू करने में वक्त लगेगा, लेकिन सभी उत्साहित हैं तो इसी साल फिल्म रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं.'

खबरों की मानें तो फिल्म नवंबर 2019 में रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा शूजित सरकार अपनी फिल्म 'शहीद ऊधम सिंह' में बिजी हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड एक्टर हैं. वहीं आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म 'बाला' में बिजी हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन भी 'चेहरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.