ETV Bharat / sitara

'जनता कर्फ्यू' के बीच इन सितारों ने जमकर बजाई ताली और थाली, वीडियो हो रहे वायरल

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू के दिन पांच बजे पांच मिनट तक तालियां और थालियां बजाने का आह्वान किया था. जिसमें ऋतिक रोशन से लेकर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन से लेकर गुरदास मान तक कई सितारों ने खूब हिस्सा लिया.

Janata Curfew clapping initiative
Janata Curfew clapping initiative
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 7:31 PM IST

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए 22 मार्च, 2020 को शाम 5 बजे पूरा देश तालियों की और थालियां बजाने की आवाज से गूंज उठा. जो जहां भी था वहां से उसने ताली बजाकर देश के जवानों और डॉक्टर्स की हौसला अफजाई की. इसी कड़ी में बॉलीवुड के कई सितारे अपने घरों की बालकनी और छतों पर तालियां और थालियां बजाते दिखाई दिए. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सहपरिवार घंटिया और तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के साथ अमिताभ ने लिखा, ''शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती, अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें हम उत्तम उज्ज्वल भारती'' ~ AB

  • T 3478 - Historic .. we are ONE .. and we have WON !

    “शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती,
    अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें
    हम उत्तम उज्ज्वल भारती“ ~ AB

    At 5pm March 22nd the entire nation came out & applauded
    NEVER SEEN ANYTHING LIKE THIS ! PROUD TO BE AN INDIAN - JAI HIND pic.twitter.com/Kb07wsVxew

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर वरूण धवन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें वह अपने परिवार के साथ बालकनी में खड़े घंटी बजाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ वरूण ने लिखा, ''#JantaCurfew मैं इस वायरस से लड़ने वाले हीरोज को सलाम करता हूं. मेरी पीढ़ी के सभी लोग कृपया बड़ों की देखभाल करें. घर पर रहो, हम इससे लड़ेंगे. एकांत बनाए रखें. #SocialDistancingNow

बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चम्मच से पतीला बजा रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'एक बड़ा धन्यवाद उन हीरोज के लिए जो इतनी मेहनत कर रहे हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं! 🙏🏼#JantaCurfew #vandemataram #IndiaFightsCorona'

एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो शेयर किया है और इस काम के लिए लोगों की सराहना की. वीडियो में एक्टर अपने घर की बाउंड्री पर खड़े होकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं. अक्षय के साथ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी ताली बजाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं घर के बाहर कई सारे प्रशंसक खड़े हैं और वे भी इन स्टार्स के साथ इस काम को बेखूबी अंजाम दे रहे हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'शाम 5 बजे, 5 मिनट के लिए अपने पड़ोसियों के साथ कुछ पल उन लोगों की हौसलाफजाई की जिन्हें घर में रुकने को नहीं मिला है और वह आज के दिन भी काम पर निकले हैं. मैं सभी को ताली बजाकर निस्वार्थ रूप से अपना योगदान देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.'

लता मंगेशकर ने भी ट्वीट के जरिए देश के सभी उन लोगों का आभार जताया है जो कोरोनावायरस से लड़ने में मदद कर रहे हैं.

  • नमस्कार.जो अपनी परवाह ना करके ,हम सब को सुरक्षित रखते हैं उन सभी डॉक्टर्स , नर्सेस,हॉस्पिटल्स और उनके स्टाफ़, हमारी पुलिस,नगरपालिका कर्मचारी, और हमारी सक्षम सरकार इन सबका मैं धन्यवाद करती हूँ और सबको नम्रतापूर्वक अभिवादन करती हूँ.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के सितारों ने भी अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले. गुरदास मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह छत पर चढ़कर डफली बजा रहे हैं तो वहीं बिग बॉस फेम पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी अपने घर की बालकनी में खड़े होकर तालियां बजाती नजर आ रही हैं.

इसी के साथ अनुपम खेर ने भी थाली बजाते हुए अपना वीडियो शेयर किया तो हेमा मालिनी ने शंख बजाते हुए अपनी तस्वीर साझा की.

इन सितारों के अलावा भी कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, कियारा आडवाणी और कंगना रनौत जैसे कई सेलेब्स ने वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं.

  • Gratitude to all you brave hearts who are out there without your families risking your life to keep us safe❤️🌍 Praying for you🙏🏼 to everyone else please stay home guys! Let’s stop the #coronavirus by staying at home so we can fight this together! Do your part #SocialDistanacing pic.twitter.com/ZN5nq21gBS

    — Kiara Advani (@advani_kiara) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए 22 मार्च, 2020 को शाम 5 बजे पूरा देश तालियों की और थालियां बजाने की आवाज से गूंज उठा. जो जहां भी था वहां से उसने ताली बजाकर देश के जवानों और डॉक्टर्स की हौसला अफजाई की. इसी कड़ी में बॉलीवुड के कई सितारे अपने घरों की बालकनी और छतों पर तालियां और थालियां बजाते दिखाई दिए. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सहपरिवार घंटिया और तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के साथ अमिताभ ने लिखा, ''शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती, अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें हम उत्तम उज्ज्वल भारती'' ~ AB

  • T 3478 - Historic .. we are ONE .. and we have WON !

    “शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती,
    अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें
    हम उत्तम उज्ज्वल भारती“ ~ AB

    At 5pm March 22nd the entire nation came out & applauded
    NEVER SEEN ANYTHING LIKE THIS ! PROUD TO BE AN INDIAN - JAI HIND pic.twitter.com/Kb07wsVxew

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर वरूण धवन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें वह अपने परिवार के साथ बालकनी में खड़े घंटी बजाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ वरूण ने लिखा, ''#JantaCurfew मैं इस वायरस से लड़ने वाले हीरोज को सलाम करता हूं. मेरी पीढ़ी के सभी लोग कृपया बड़ों की देखभाल करें. घर पर रहो, हम इससे लड़ेंगे. एकांत बनाए रखें. #SocialDistancingNow

बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चम्मच से पतीला बजा रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'एक बड़ा धन्यवाद उन हीरोज के लिए जो इतनी मेहनत कर रहे हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं! 🙏🏼#JantaCurfew #vandemataram #IndiaFightsCorona'

एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो शेयर किया है और इस काम के लिए लोगों की सराहना की. वीडियो में एक्टर अपने घर की बाउंड्री पर खड़े होकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं. अक्षय के साथ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी ताली बजाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं घर के बाहर कई सारे प्रशंसक खड़े हैं और वे भी इन स्टार्स के साथ इस काम को बेखूबी अंजाम दे रहे हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'शाम 5 बजे, 5 मिनट के लिए अपने पड़ोसियों के साथ कुछ पल उन लोगों की हौसलाफजाई की जिन्हें घर में रुकने को नहीं मिला है और वह आज के दिन भी काम पर निकले हैं. मैं सभी को ताली बजाकर निस्वार्थ रूप से अपना योगदान देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.'

लता मंगेशकर ने भी ट्वीट के जरिए देश के सभी उन लोगों का आभार जताया है जो कोरोनावायरस से लड़ने में मदद कर रहे हैं.

  • नमस्कार.जो अपनी परवाह ना करके ,हम सब को सुरक्षित रखते हैं उन सभी डॉक्टर्स , नर्सेस,हॉस्पिटल्स और उनके स्टाफ़, हमारी पुलिस,नगरपालिका कर्मचारी, और हमारी सक्षम सरकार इन सबका मैं धन्यवाद करती हूँ और सबको नम्रतापूर्वक अभिवादन करती हूँ.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के सितारों ने भी अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले. गुरदास मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह छत पर चढ़कर डफली बजा रहे हैं तो वहीं बिग बॉस फेम पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी अपने घर की बालकनी में खड़े होकर तालियां बजाती नजर आ रही हैं.

इसी के साथ अनुपम खेर ने भी थाली बजाते हुए अपना वीडियो शेयर किया तो हेमा मालिनी ने शंख बजाते हुए अपनी तस्वीर साझा की.

इन सितारों के अलावा भी कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, कियारा आडवाणी और कंगना रनौत जैसे कई सेलेब्स ने वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं.

  • Gratitude to all you brave hearts who are out there without your families risking your life to keep us safe❤️🌍 Praying for you🙏🏼 to everyone else please stay home guys! Let’s stop the #coronavirus by staying at home so we can fight this together! Do your part #SocialDistanacing pic.twitter.com/ZN5nq21gBS

    — Kiara Advani (@advani_kiara) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Mar 22, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.