ETV Bharat / sitara

अमिताभ-अभिषेक कर रहे हैं जया बच्चन को याद, जन्मदिन पर दिल्ली में फंसी हैं अभिनेत्री - जया बच्चन जन्मदिन

जया बच्चन अपने 72वें जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार से दूर दिल्ली में लॉकडाउन के बीच रह रही हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन और अभिषेक दोनों को उनकी बहुत याद आ रही हैं. दोनों स्टार्स ने बर्थडे लेडी को याद करते हुए विश किया.

ETVbharat
अमिताभ-अभिषेक कर रहे हैं जया को याद, जन्मदिन पर दिल्ली में फंसी हैं अभिनेत्री
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 4:18 PM IST

मुंबईः अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन को उनके 72वें जन्मदिन पर बहुत याद कर रहे हैं क्योंकि वेटरन अभिनेत्री मौजूदा लॉकडाउन के बीच दिल्ली में फंसी हुई हैं. बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए अपनी भावनाओं को साझा किया.

कुछ ऐसा ही हाल मेगास्टार के बेटे अभिषेक बच्चन का भी है, उन्हें भी अपनी मां के जन्मदिन पर उनसे दूर रहना दुखी कर रहा है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग और ट्विटर पर लिखा, 'वह दिल्ली में घर पर हैं, नियंत्रित माहौल में और बिलकुल पूरा दिन उनसे बातचीत करने और स्थिति को लेकर चर्चा में बीत जाता है, तो हम एक साथ हैं.'

सीनियर बच्चन ने अपनी पत्नी को किए गए विशेज के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'आपने उनके लिए आभार व्यक्त किया और मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करता हूं कि आपने इतना प्यार दिया... थैंक्यू.'

  • T 3496 - To them that have wished Jaya on her birthday today, my gratitude and love .. thank you for remembering her .. it will be impossible to respond to each of you individually , hence this .. love ..
    धन्यवाद और आभार
    she has been given your wishes and she sends her thanks pic.twitter.com/lil3bO8MXH

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की जिसमें वह बता रहे हैं कि लॉकडाउन के बीच दिल्ली में रह रही अपनी मां की उन्हें बहुत याद आ रही है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'भले ही आप लॉकडाउन की वजह से दूर दिल्ली में हैं और हम यहां मुंबई, आप हमेशा दिल में रहती हैं. आई लव यू.'

उन्होंने बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हर बच्चे की तरफ से कहूंगा, हमारा फेवरेट शब्द है,,, मां. हैप्पी बर्थडे, मां.'

पढ़ें- Birthday Special: शानदार एक्टिंग ही नहीं बेबाकी के लिए भी जानी जातीं हैं स्वरा भास्कर

इनके अलावा सोनाली बेंद्रे और मनीष पॉल ने भी जया बच्चन को 72वें जन्मदिन की बधाई दी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन को उनके 72वें जन्मदिन पर बहुत याद कर रहे हैं क्योंकि वेटरन अभिनेत्री मौजूदा लॉकडाउन के बीच दिल्ली में फंसी हुई हैं. बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए अपनी भावनाओं को साझा किया.

कुछ ऐसा ही हाल मेगास्टार के बेटे अभिषेक बच्चन का भी है, उन्हें भी अपनी मां के जन्मदिन पर उनसे दूर रहना दुखी कर रहा है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग और ट्विटर पर लिखा, 'वह दिल्ली में घर पर हैं, नियंत्रित माहौल में और बिलकुल पूरा दिन उनसे बातचीत करने और स्थिति को लेकर चर्चा में बीत जाता है, तो हम एक साथ हैं.'

सीनियर बच्चन ने अपनी पत्नी को किए गए विशेज के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'आपने उनके लिए आभार व्यक्त किया और मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करता हूं कि आपने इतना प्यार दिया... थैंक्यू.'

  • T 3496 - To them that have wished Jaya on her birthday today, my gratitude and love .. thank you for remembering her .. it will be impossible to respond to each of you individually , hence this .. love ..
    धन्यवाद और आभार
    she has been given your wishes and she sends her thanks pic.twitter.com/lil3bO8MXH

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की जिसमें वह बता रहे हैं कि लॉकडाउन के बीच दिल्ली में रह रही अपनी मां की उन्हें बहुत याद आ रही है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'भले ही आप लॉकडाउन की वजह से दूर दिल्ली में हैं और हम यहां मुंबई, आप हमेशा दिल में रहती हैं. आई लव यू.'

उन्होंने बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हर बच्चे की तरफ से कहूंगा, हमारा फेवरेट शब्द है,,, मां. हैप्पी बर्थडे, मां.'

पढ़ें- Birthday Special: शानदार एक्टिंग ही नहीं बेबाकी के लिए भी जानी जातीं हैं स्वरा भास्कर

इनके अलावा सोनाली बेंद्रे और मनीष पॉल ने भी जया बच्चन को 72वें जन्मदिन की बधाई दी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.