अमृतसर : एक्टर आमिर खान शनिवार को श्री हरिमन्दिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब दिखे. जैसे ही लोगों को आमिर खान के यहां पहुंचने की सूचना मिली, वे उन्हें देखने के लिए पहुंचने लगे. आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए पंजाब में हैं.
आमिर खान ने श्री हरिमन्दिर साहिब में माथा टेका और कहा कि गुरुघर में आकर उन्हें खुशी महसूस हुई है. उन्होंने कहा वह तीसरी बार श्री हरिमन्दिर साहिब में नतमस्तक हुए हैं. फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विषय में उन्होंने कहा यह एक नेक दिल सरदार की कहानी है.
आमिर खान ने कहा कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म नेक दिली को दर्शाती हुई समाज को सकारात्मक संदेश देगी. इससे पूर्व आमिर खान के यहां पहुंचने पर एसजीपीसी ने उनका स्वागत किया.
आमिर लाल सिंह चड्डा फिल्म में दमदार भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिंदगी में पहली बार भी जब वह फिल्मों में आए थे तो उन्होंने सरदार की भूमिका निभाई थी. फिल्म अभिनेता ने कहा कि पंजाब में श्री दरबार साहिब में आकर उन्हें आत्मिक शांति मिली है.
वह पंजाबी भोजन पसंद करते हैं, जिसमें सरसों का साग उन्हें सबसे अधिक पसंद है. उन्होंने कहा कि लाल सिंह चड्डा फिल्म एक एतिहासिक फिल्म होगी. उन्हें उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी.
आपको बता दें, आमिर खान लीक से हटकर और समाज को प्रेरणा देने वाली फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. वह अधिक फिल्में न करते हुए चुनिंदा फिल्में करते हैं और लंबे समय तक उनकी फिल्मों की छाप लोगों के दिलों में रहती है.