हैदराबाद : कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड की कमी हो रही हैं. मरीज ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में कंगना रनौत ने सभी से पेड़ लगाने का अनुरोध किया है.
पढ़ें : प्रसाद की थाली में प्याज दिखने पर ट्रोल हुई कंगना ने दिया जवाब
अभिनेत्री ने इस से जुड़े सोमवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'सभी ऑक्सीजन प्लांट बना रहे हैं, टन पर टन ऑक्सीजन सिलेंडर बना रहे हैं. वातावरण से लिए जाए ऑक्सीजन की हम भरपाई कैसे कर रहे हैं?'
उन्होंने आगे लिखा, 'हमने अपनी गलतियों से और उन से होनी वाली आपतादाओं से कुछ नहीं सीखा.'
कंगना ने आगे लिखा, 'लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की घोषणा के साथ सरकार को नेचर रिलीफ के लिए भी घोषणा करनी चाहिए. इस ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे लोगों को एयर क्वॉलिटी में सुधार करने का भी संकल्प करना चाहिए. कब तक हम प्रकृति से केवल लेते रहेंगे.'