मुंबईः एकॉन और स्नूप दॉग के बाद अमेरिकन सिंगर-सॉन्गराइटर लाउव ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'गुड न्यूज' में बॉलीवुड म्यूजिक बनाने के लिए इंडियन म्यूजिशियन्स के साथ कोलैबोरेट किया है.
पॉप सिंगर ने हाल ही में कंपोजर रोचक कोहली के साथ मिलकर अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का सोलफुल ट्रैक 'दिल न जानेया' बनाया है.
लाउव ने अपने अनुभव के बारे में पहले जिक्र किया था, 'मैं गुड न्यूज का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. दिल न जानेया एक ऐसा गाना है जिसके सभी नोट्स बिलकुल सटीक हैं और जहां रोमांस अहम है. रोचक म्यूजिक जीनियस है और उसके साथ इस नए जमाने के तीखे मगर खूबसूरत इंडियन म्यूजिक पर काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा है.'
सिंगर अक्सा सिंह ने भी इस गाने को अपनी आवाज दी है, यह गाना मेलोडी का रिक्रिएशन है और इसमें इंडियन तथा वेस्टर्न म्यूजिक का बेहतरीन फ्यूजन है.
पढ़ें- एड शीरन ले रहे हैं म्यूजिक से एक और ब्रेक
इंटरनेशनल स्टार के साथ कोलैब करने को लेकर अक्सा ने मंगलवार को कहा, 'रोचक और लाउव के साथ यह कौलेबोरेशन मेरे लिए असंभव सपने जैसा है लेकिन यह एक ऐसी चीज है जो मेरी बकेट लिस्ट(इच्छाएं) में थी.'
सिंगर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि लाउव ने इस गाने में बहुत सारी एनर्जी और जुनून भर दिया है और आजतक मैं जितने भी ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों से मिली हूं वह सबसे प्यारा इंसान है. बहुत ज्यादा टैलेंटेड होने के अलावा वह बहुत नरममिजाज भी है.'
गुरप्रीत सैनी, लाउव और माइकल पॉल द्वारा लिखे गए गाने के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश का मिश्रण हैं, जिसमें इंग्लिश वाला हिस्सा लाउव ने गाया है.