हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की छप्पर फाड़ कमाई करने वाली फिल्म 'पुष्पा- द राइज- पार्ट-1' की सक्सेस देखने के बाद एक्टर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' को हिंदी में 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. अब गोल्डमाइन्स के मालिक मनीष शाह ने यूटर्न लेते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला लिया है. मनीष शाह के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का एलान किया गया है.
गोल्डमाइन्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया गया है, 'मीडिया और ट्रेड, गोल्डमाइन्स के प्रमोटर मनीष शाह और हिंदी फिल्म शहजादा के मेकर्स ने अला वैकुंठपुरमलो को हिंदी में रिलीज ना करने का फैसला लिया है. शहजादा मेकर्स इस समझौते के लिए मनीष शाह का धन्यवाद करते हैं'.
बता दें, बॉलीवुड में रोहित धवन अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे.
बताया जा रहा था कि अगर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' 26 जनवरी को हिंदी में रिलीज हो जाती तो इससे 'शहजादा' की कमाई पर बुरा असर पड़ता. बता दें, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ही फिल्म 'शहजादा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' साल जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी, जिसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म 'शहजादा' इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' का अब हिंदी में TV पर पहली बार इस दिन होगा प्रीमियर