मुंबईः तेलंगाना में हुए पशुचिकित्सक डॉक्टर के रेप और मर्डर के इल्जाम में पकड़े गए चारों आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने एंकाउंटर में मार गिराया, लेकिन बॉलीवुड एक्टर्स वहीदा रहमान, सतिश शाह और फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश जैसे सेलेब्स ने इस घटना पर मुखरता से अपनी राय रखी.
एनकाउंटर के बारे में अपना विचार पेश करते हुए वहीदा जी ने एएनआई को बताया, 'जो उन्होंने रेप जैसा घिनौना क्राइम किया उसे माफ नहीं किया जा सकता है, लेकिन फिर भी किसी की जान लेना हमारे हाथ में नहीं है. ऐसे केसेस से बेहतर है कि उन्हें ताउम्र जेल की सलाखों के पीछे रखा जाता.'
वहीं ओमप्रकाश का कहना था, 'सभ्य समाज में कानून को कोर्ट द्वारा पेश किया जाना चाहिए न की एनकाउंटर के जरिए.'
एएनआई से बात करते हुए एक्टर सतिश शाह ने कहा, 'पुलिस के नरेशन पर शक के बावजूद जो कई लूप होल्स से भरा पड़ा है, यह कहना गलत नहीं होगा कि जो नतीजा निकला वह खुश करने वाला नहीं है.'
पढ़ें- लता मंगेशकर लौटीं घर, फैंस को प्यार के लिए कहा शुक्रिया
लेकिन इन सेलेब्स से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने तेलंगाना पुलिस द्वारा पशुचिकित्सक के रेप और मर्डर करने वाले चारों अपराधियों के एनकाउंटर की सराहना की थी.
इन सेलेब्ल्स में एक्टर्स अनुपम खेर, ऋषि कपूर, ईशा गुप्ता जैसे लोग शामिल थे.
पुलिस के अनुसार, पशुचिकित्सक के रेप और मर्डर के चारो आरोपी एनकाउंटर में मारे गए और यह तब हुआ जब उन्हें 6 दिसंबर को क्राइम स्पॉट पर वापस ले जाया गया और उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की और इसी के जवाब में एनकाउंटर हुआ.
पुलिस ने बताया था कि आरोपियों ने पशुचिकित्सक को तेलंगाना के शमशाबाद में 27 नवंबर को जिंदा जलाने से पहले उसका रेप भी किया था. डॉक्टर की जली हुई बॉडी 28 नवंबर को बरामद हुई थी.
इनपुट्स- एएनआई