मुंबई : आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमें अभिनेत्री और उनकी बहन शाहीन भट्ट के अलावा एक नया मेहमान नजर आ रहा है.
जी हां, वह नया मेहमान कोई और नहीं बल्कि एक छोटी सी, प्यारी सी बिल्ली आई है.
आलिया और शाहीन ने एक नई कैट को अपने घर में जगह दी है. इसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह नन्हीं सी प्यारी बिल्ली बहुत काटती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अलिया भट्ट ने इस क्यूट सी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये लड़कियों की जोड़ी अब तिकड़ी बन गई है. मिलिए हमारी नई बेबी जुनिपर से. उनके स्किल्स में काटना, सेल्फी लेना और बेहद क्यूट होना आता है.'
आलिया के अलावा शाहीन ने भी नन्हीं जुनिपर की फोटोज शेयर की हैं. इसमें जुनिपर बहुत प्यारी लग रही हैं.
पढ़ें : कंगना ने तापसी पर अपने खिलाफ एकजुट होने का लगाया आरोप
बता दें कि आलिया के पास पहले की एडवर्ड नाम का एक बिल्ला है. आलिया अक्सर एडवर्ड की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
बात करें आलिया के वर्कफ्रंट की तो, जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में आलिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर शेयर करते हुए आलिया ने कहा था, 'सड़क 2 सही मायने में घर वापसी है. यह पहली फिल्म का कंटीन्यूशन है.'