मुंबई : आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित है.
प्रतिष्ठित 72वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का बहुप्रतीक्षित विश्व प्रीमियर होगा. फिल्म में अजय देवगन भी हैं और इसका निर्माण भंसाली और डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) ने किया है.
भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया के जरिए नई रिलीज डेट की घोषणा की, जिसके मुताबिक गंगूबाई काठियावाड़ी अब 25 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म की यह तीसरी रिलीज डेट है. इससे पहले फिल्म को 7 जनवरी को सिनेमाघरों में उतारने का एलान किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा.
बता दें 25 फरवरी को रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' भी रिलीज होने जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो 'गली बॉय' स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने नजर आ सकते हैं.
बता दें, गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन भी भंसाली ने ही किया है और आलिया के साथ उनकी यह फिल्म है. गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया के साथ अजय देवगन भी एक खास भूमिका में नजर आने वाले हैं.
(आईएएनएस)
ये भी पढे़ं : शादी के अगले दिन सहेलियों संग गोवा घूमने निकलीं मौनी रॉय, पार्टी की तस्वीरें वायरल