ETV Bharat / sitara

कपिल ने आलिया से पूछा "गुलु गुलू" का मतलब....कुछ यूं मिला बिंदास जवाब - आलिया भट्ट

कपिल शर्मा शो में इस शनिवार रात अपकमिंग फिल्म गली बॉय की स्टार कास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शिरकत करेंगे. इस दौरान कपिल आलिया से पूछते नजर आएंगे कि "गुलु गुलु क्या होता है?"

सौ.ट्वीटर.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 9:36 PM IST

हैदराबाद : कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाना शुरू कर दिया है. फनी बॉय कपिल शर्मा के शो में गली बॉय रणवीर सिंह अपनी को स्टार आलिया भट्ट के साथ इस शनिवार रात को शो में शिरकत करेंगे. गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

gully boy
सौ.ट्वीटर.
undefined


इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्म के पॉपुलर गाने अपना टाइम आएगा पर डांस किया और दर्शकों को जमकर एंटरनेट किया. बता दें कि शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा आलिया से पूछते हैं- "गुलु गुलु क्या होता है?" इसी दौरान रणवीर उन्हें जवाब देते हैं- "तुझे नहीं पता आशिक आवारा." इसके बाद आलिया कहती हैं- "मेरे साथ कोई गुलु-गुलु करेगा तो थोप दूंगी न उसको."

undefined


बता दें कि रणवीर-आलिया गली बॉय का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं. रणवीर अपनी हर फिल्म में अपने रोल पर कड़ी मेहनत करते हैं. रणवीर पहली बार रैपर बनकर खुद गाना गाते नजर आ रहे हैं तो लाजमी है कि इस रोल के लिए भी उन्होंने स्पेशल ट्रेन‍िंग ली है.

undefined


र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक ज‍िन मशहूर रैपर ड‍िवाइन की लाइफ से प्रेर‍ित होकर फिल्म बन रही है. उसके साथ रणवीर ने 10 महीनों तक रैप सॉन्ग गाने की ट्रेन‍िंग ली है.

undefined

हैदराबाद : कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाना शुरू कर दिया है. फनी बॉय कपिल शर्मा के शो में गली बॉय रणवीर सिंह अपनी को स्टार आलिया भट्ट के साथ इस शनिवार रात को शो में शिरकत करेंगे. गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

gully boy
सौ.ट्वीटर.
undefined


इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्म के पॉपुलर गाने अपना टाइम आएगा पर डांस किया और दर्शकों को जमकर एंटरनेट किया. बता दें कि शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा आलिया से पूछते हैं- "गुलु गुलु क्या होता है?" इसी दौरान रणवीर उन्हें जवाब देते हैं- "तुझे नहीं पता आशिक आवारा." इसके बाद आलिया कहती हैं- "मेरे साथ कोई गुलु-गुलु करेगा तो थोप दूंगी न उसको."

undefined


बता दें कि रणवीर-आलिया गली बॉय का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं. रणवीर अपनी हर फिल्म में अपने रोल पर कड़ी मेहनत करते हैं. रणवीर पहली बार रैपर बनकर खुद गाना गाते नजर आ रहे हैं तो लाजमी है कि इस रोल के लिए भी उन्होंने स्पेशल ट्रेन‍िंग ली है.

undefined


र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक ज‍िन मशहूर रैपर ड‍िवाइन की लाइफ से प्रेर‍ित होकर फिल्म बन रही है. उसके साथ रणवीर ने 10 महीनों तक रैप सॉन्ग गाने की ट्रेन‍िंग ली है.

undefined
Keywords: Manoj Bajpayee, Sonchiriya, Sochiriya release date, Sushant Singh Rajput, Bhumi Pednekar, Ranvir Shorey, Ashutosh Rana, Abhishek Chaubey, Ronnie Screwvala, Bandit Queen, Shekhar Kapur

Manoj Bajpayee to replay Daku Man Singh in Sonchiriya         

Description: Manoj Bajpayee, who is set to play the role of Man Singh once again on the silver screen with Abhishek Chaubey's dacoit drama 'Sonchiriya' says its always better to revisit the same world with new director.         
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.