ETV Bharat / sitara

'द डेथ ऑन द नाइल' से अली फजल का लुक रिलीज - डेथ ऑन द नाइल में अली फजल का पेंसिल मूछ लुक

अली फजल जो फिलहाल लंडन में अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहें हैं उका फिल्म से पेंसिल मूछों वाला फर्स्ट लुक सामने आया है. अपकमिंग फिल्म अगस्टा क्रिस्टी के फेमस नॉवल 'डेथ ऑन द नाइल' का स्क्रीन अडेप्टेशन है.

Ali Fazal's look in Death On The Nile reveale
Ali Fazal's look in Death On The Nile reveale
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:18 PM IST

लॉस एंजेलिसः अली फजल का उनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' से फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, और इंडियन स्टार अपने फर्स्ट लुक में मूछों वाले लुक के साथ काम करते हुए नजर आ रहें हैं.

अभिनेता, जो फिलहाल अपकमिंग फिल्म के लिए लंडन में शूटिंग कर रहें हैं, उन्होंने फिल्म में पेंसिल स्टाइल मूछ रखी हुई है. फिल्म अगस्ता क्रिस्टी की फेमस नॉवल का स्क्रीन अडेप्टेशन है जिसका नाम भी यही है.

फर्स्ट लुक में, अली विारने में खड़ें कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रहें हैं. वह सावधान लग रहें हैं और शायद किसी चीज या किसी व्यक्ति की तलाश में हैं. उनकी पेसिंल थिन मूछें हैं, और उन्होंने स्ट्रिप्ड सूट के साथ स्ट्रिप्ड मफलर के साथ ब्लैक ग्लव्स पहने हुए हैं.

पढ़ें- 'सौदा खरा खरा' पर गुड न्यूज स्टार्स ने किया जमकर डांस

'डेथ ऑन द नाइल' को डायरेक्ट कर रहें हैं केनीथ ब्रांगा, जिन्होंने फिल्म में हरक्यूल पॉयरोट का किरदार भी निभाया है. बाकी की कास्ट में हॉलीवुड स्टार गैल गडौट, लेटिटिया राइट, आर्मी हैमर, अनेटे बेनिंग, रोज लेसली, सोफी ओकोनीडो, टॉम बैटमेन, एमा मैकी, डॉन फ्रेंच, जेनिफर सॉन्डर्स और रसल ब्रांड शामिल है.

फिल्म अगस्टा क्रिस्टी के नॉवल की आइरिश एक्टर-डारेक्टर ब्रांगा की दूसरी स्क्रीन अडेप्टेशन है इससे पहले उन्होंने 2017 में 'मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस' का स्क्रीन अडेप्टेशन किया था.

लॉस एंजेलिसः अली फजल का उनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' से फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, और इंडियन स्टार अपने फर्स्ट लुक में मूछों वाले लुक के साथ काम करते हुए नजर आ रहें हैं.

अभिनेता, जो फिलहाल अपकमिंग फिल्म के लिए लंडन में शूटिंग कर रहें हैं, उन्होंने फिल्म में पेंसिल स्टाइल मूछ रखी हुई है. फिल्म अगस्ता क्रिस्टी की फेमस नॉवल का स्क्रीन अडेप्टेशन है जिसका नाम भी यही है.

फर्स्ट लुक में, अली विारने में खड़ें कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रहें हैं. वह सावधान लग रहें हैं और शायद किसी चीज या किसी व्यक्ति की तलाश में हैं. उनकी पेसिंल थिन मूछें हैं, और उन्होंने स्ट्रिप्ड सूट के साथ स्ट्रिप्ड मफलर के साथ ब्लैक ग्लव्स पहने हुए हैं.

पढ़ें- 'सौदा खरा खरा' पर गुड न्यूज स्टार्स ने किया जमकर डांस

'डेथ ऑन द नाइल' को डायरेक्ट कर रहें हैं केनीथ ब्रांगा, जिन्होंने फिल्म में हरक्यूल पॉयरोट का किरदार भी निभाया है. बाकी की कास्ट में हॉलीवुड स्टार गैल गडौट, लेटिटिया राइट, आर्मी हैमर, अनेटे बेनिंग, रोज लेसली, सोफी ओकोनीडो, टॉम बैटमेन, एमा मैकी, डॉन फ्रेंच, जेनिफर सॉन्डर्स और रसल ब्रांड शामिल है.

फिल्म अगस्टा क्रिस्टी के नॉवल की आइरिश एक्टर-डारेक्टर ब्रांगा की दूसरी स्क्रीन अडेप्टेशन है इससे पहले उन्होंने 2017 में 'मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस' का स्क्रीन अडेप्टेशन किया था.

Intro:Body:



'द डेथ ऑन द नाइल' से अली फजल का लुक रिलीज

लॉस एंजेलिसः अली फजल का उनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' से फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, और इंडियन स्टार अपने फर्स्ट लुक में मूछों वाले लुक के साथ काम करते हुए नजर आ रहें हैं.

अभिनेता, जो फिलहाल अपकमिंग फिल्म के लिए लंडन में शूटिंग कर रहें हैं, उन्होंने फिल्म में पेंसिल स्टाइल मूछ रखी हुई है. फिल्म अगस्ता क्रिस्टी की फेमस नॉवल का स्क्रीन अडेप्टेशन है जिसका नाम भी यही है.

फर्स्ट लुक में, अली विारने में खड़ें कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रहें हैं. वह सावधान लग रहें हैं और शायद किसी चीज या किसी व्यक्ति की तलाश में हैं. उनकी पेसिंल थिन मूछें हैं, और उन्होंने स्ट्रिप्ड सूट के साथ स्ट्रिप्ड मफलर के साथ ब्लैक ग्लव्स पहने हुए हैं.

'डेथ ऑन द नाइल' को डायरेक्ट कर रहें हैं केनीथ ब्रांगा, जिन्होंने फिल्म में हरक्यूल पॉयरोट का किरदार भी निभाया है. बाकी की कास्ट में हॉलीवुड स्टार गैल गडौट, लेटिटिया राइट, आर्मी हैमर, अनेटे बेनिंग, रोज लेसली, सोफी ओकोनीडो, टॉम बैटमेन, एमा मैकी, डॉन फ्रेंच, जेनिफर सॉन्डर्स और रसल ब्रांड शामिल है.

फिल्म अगस्टा क्रिस्टी के नॉवल की आइरिश एक्टर-डारेक्टर ब्रांगा की दूसरी स्क्रीन अडेप्टेशन है इससे पहले उन्होंने 2017 में 'मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस' का स्क्रीन अडेप्टेशन किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.