ETV Bharat / sitara

हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं अली फजल - Ali Fazal in london for Hollywood film shoot

'डेथ ऑन द नाइल' की तैयारी के लिए अली फिलहान लंदन में हैं और जल्द ही फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में 'वंडर वुमन' स्टार गैल गैडोट, आर्मी हैमर और केनेथ ब्रनाघ भी अहम किरदारों में हैं.

Ali Fazal Death On The Nile
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:26 AM IST

लंदन: अभिनेता अली फजल अपनी आगामी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं, यह अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है. अली फिलहान लंदन में हैं और जल्द ही फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगे.

अली ने कहा, "मेरे लिए सबसे जरूरी तैयारी अपने परिधान और फिल्म में मेरे लुक के बारे में जानना है. एक बार यह हिस्सा ठीक हो जाता है तो इसके बाद बाकी के लिए भी तैयारी करूंगा. इसलिए यहां आने के बाद पिछले हफ्ते से मैं केवल इसी पर ध्यान लगा रहा हूं और इससे मेरा मतलब मेरे कॉस्ट्यूम्स की सिलाई और टेलरिंग प्रकिया का हिस्सा बनना है."

अली ने यह भी कहा, "सेट पर हम में से कुछ के लिए एक डायलेक्ट टीचर (लफ्जों का उचित ज्ञान प्रदान करने वाले शिक्षक/शिक्षिका) भी हैं. लहजों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अभी मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता कि ये बोली किस तरह की है क्योंकि मैं चाहता हूं कि यह एक सरप्राइज रहे."

फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में 'वंडर वुमन' स्टार गैल गैडोट, आर्मी हैमर और केनेथ ब्रनाघ भी अहम किरदारों में हैं.

लंदन: अभिनेता अली फजल अपनी आगामी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं, यह अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है. अली फिलहान लंदन में हैं और जल्द ही फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगे.

अली ने कहा, "मेरे लिए सबसे जरूरी तैयारी अपने परिधान और फिल्म में मेरे लुक के बारे में जानना है. एक बार यह हिस्सा ठीक हो जाता है तो इसके बाद बाकी के लिए भी तैयारी करूंगा. इसलिए यहां आने के बाद पिछले हफ्ते से मैं केवल इसी पर ध्यान लगा रहा हूं और इससे मेरा मतलब मेरे कॉस्ट्यूम्स की सिलाई और टेलरिंग प्रकिया का हिस्सा बनना है."

अली ने यह भी कहा, "सेट पर हम में से कुछ के लिए एक डायलेक्ट टीचर (लफ्जों का उचित ज्ञान प्रदान करने वाले शिक्षक/शिक्षिका) भी हैं. लहजों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अभी मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता कि ये बोली किस तरह की है क्योंकि मैं चाहता हूं कि यह एक सरप्राइज रहे."

फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में 'वंडर वुमन' स्टार गैल गैडोट, आर्मी हैमर और केनेथ ब्रनाघ भी अहम किरदारों में हैं.

Intro:Body:

लंदन: अभिनेता अली फजल अपनी आगामी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं, यह अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है. अली फिलहान लंदन में हैं और जल्द ही फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगे. 

अली ने कहा, "मेरे लिए सबसे जरूरी तैयारी अपने परिधान और फिल्म में मेरे लुक के बारे में जानना है. एक बार यह हिस्सा ठीक हो जाता है तो इसके बाद बाकी के लिए भी तैयारी करूंगा. इसलिए यहां आने के बाद पिछले हफ्ते से मैं केवल इसी पर ध्यान लगा रहा हूं और इससे मेरा मतलब मेरे कॉस्ट्यूम्स की सिलाई और टेलरिंग प्रकिया का हिस्सा बनना है."

अली ने यह भी कहा, "सेट पर हम में से कुछ के लिए एक डायलेक्ट टीचर (लफ्जों का उचित ज्ञान प्रदान करने वाले शिक्षक/शिक्षिका) भी हैं. लहजों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अभी मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता कि ये बोली किस तरह की है क्योंकि मैं चाहता हूं कि यह एक सरप्राइज रहे."

फिल्म  'डेथ ऑन द नाइल' में 'वंडर वुमन' स्टार गैल गैडोट, आर्मी हैमर और केनेथ ब्रनाघ भी अहम किरदारों में हैं.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.