ETV Bharat / sitara

'हेरा फेरी' के पूरे हुए 21 साल,अक्षय व सुनील को याद आए पुराने दिन - अक्षय कुमार हेरा फेरी को याद किया

सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' को रिलीज हुए आज 21 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कास्ट ने पुराने दिनों को याद किया. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने फिल्म को याद करते हुए ट्वीट किया.

Akshay, Suniel, Gulshan nostalgic as 'Hera Pheri' turns 21
'हेरा फेरी' के पूरे हुए 21 साल, अक्षय व सुनील को याद आए पुराने दिन
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 5:19 PM IST

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर ने बुधवार को अपनी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के 21 साल पूरे होने पर पुराने दिनों को याद किया.

सुनील ने लिखा, 'इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हम इस बात को कम आंकते हैं कि समय कितनी जल्दी निकल जाता है. ऐसा लगता है कि मैंने झपकी ली और 21 साल बीत गए. हमने क्या शानदार फिल्म बनाई - प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, तब्बू. आज ओमपुरी जी को बहुत मिस कर रहा हूं.'

सुनील शेट्टी का ट्वीट
सुनील शेट्टी का ट्वीट

पढ़ें : अक्षय कुमार ने 'राम सेतु' से शेयर किया फर्स्ट लुक

अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी की इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'सहमत हूं. यहां तक कि हमें उस वक्त पता नहीं था कि हम क्या फिल्म बना रहे थे, हर सीन दूसरे से बेहतर था. खासतौर पर धोती सीन बहुत पसंद है. जीनियस प्रियदर्शन सर और नीरज वोरा के एपिक डायलॉग.'

पढ़ें : सुनील शेट्टी के बेटे अहान 'तड़प' से कर रहे हैं डेब्यू, पोस्टर हुआ आउट

अभिनेता गुलशन ग्रोवर, जो कास्ट का एक हिस्सा भी थे, उन्होंने भी ट्वीट कर लिखा, " 'हेरा फेरी' के 21 साल पूरे. निर्देशक प्रियदर्शन, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और शानदार अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू, असरानी, स्वर्गीय ओम पूरी द्वारा क्या शानदार फिल्म रही.'

2006 में 'हेरा फेरी' का सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' आई थी और फिल्म की तीसरी सीरीज को लेकर बात होती रहती है. बुधवार को अभिनेताओं के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए, प्रशंसकों ने तीसरी सीरीज बनाने की मांग की.

प्रियदर्शन के निर्देशन में फिल्म 31 मार्च 2000 को रिलीज हुई थी और इसे बॉलीवुड में अब तक की सबसे महान कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर ने बुधवार को अपनी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के 21 साल पूरे होने पर पुराने दिनों को याद किया.

सुनील ने लिखा, 'इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हम इस बात को कम आंकते हैं कि समय कितनी जल्दी निकल जाता है. ऐसा लगता है कि मैंने झपकी ली और 21 साल बीत गए. हमने क्या शानदार फिल्म बनाई - प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, तब्बू. आज ओमपुरी जी को बहुत मिस कर रहा हूं.'

सुनील शेट्टी का ट्वीट
सुनील शेट्टी का ट्वीट

पढ़ें : अक्षय कुमार ने 'राम सेतु' से शेयर किया फर्स्ट लुक

अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी की इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'सहमत हूं. यहां तक कि हमें उस वक्त पता नहीं था कि हम क्या फिल्म बना रहे थे, हर सीन दूसरे से बेहतर था. खासतौर पर धोती सीन बहुत पसंद है. जीनियस प्रियदर्शन सर और नीरज वोरा के एपिक डायलॉग.'

पढ़ें : सुनील शेट्टी के बेटे अहान 'तड़प' से कर रहे हैं डेब्यू, पोस्टर हुआ आउट

अभिनेता गुलशन ग्रोवर, जो कास्ट का एक हिस्सा भी थे, उन्होंने भी ट्वीट कर लिखा, " 'हेरा फेरी' के 21 साल पूरे. निर्देशक प्रियदर्शन, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और शानदार अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू, असरानी, स्वर्गीय ओम पूरी द्वारा क्या शानदार फिल्म रही.'

2006 में 'हेरा फेरी' का सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' आई थी और फिल्म की तीसरी सीरीज को लेकर बात होती रहती है. बुधवार को अभिनेताओं के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए, प्रशंसकों ने तीसरी सीरीज बनाने की मांग की.

प्रियदर्शन के निर्देशन में फिल्म 31 मार्च 2000 को रिलीज हुई थी और इसे बॉलीवुड में अब तक की सबसे महान कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.