ETV Bharat / sitara

अक्षय, सारा, धनुष अक्टूबर में शुरू करेंगे 'अतरंगी रे' की शूटिंग - akshay to resume atrangi re shoot

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग अक्टूबर में फिर से शुरु होने वाली है. फिल्म के निर्देशक आनंद एल.राय ने बताया की शूटिंग मदुरै, दिल्ली और मुंबई में होगी.

akshay, sara and dhanush to resume atrangi re shoot
अक्षय, सारा, धनुष अक्टूबर में शुरू करेंगे 'अतरंगी रे' की शूटिंग
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:24 PM IST

मुंबई : अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए अक्टूबर में फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं.

आनंद एल.राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग मदुरै, दिल्ली और मुंबई में होगी.

आनंद ने बताया, "इस लॉकडाउन के दौरान मैंने फिल्म के आगामी शेड्यूल की तैयारी करने के लिए बहुत समय निकाला है. मैं अगले शेड्यूल को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जो कि अक्टूबर में मदुरै से शुरू होगा. इसके बाद अक्षय के साथ दिल्ली और मुंबई में एक महीने का शेड्यूल है. जाहिर है हम सेट पर सभी सुरक्षा सावधानियां बरतेंगे."

वहीं सारा और धनुष ने लॉकडाउन से पहले ही वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर दिया था.

'अतरंगी रे' में पहली बार सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं.

एआर रहमान के म्यूजिक से सजी फिल्म को आनंद एल. रॉय निर्देशित कर रहे हैं और भूषण कुमार इसे अपनी कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले निर्मित कर रही है.

पढ़ें : सोनू सूद ने चंद घंटों में पूरा किया वादा, किसान के घर पहुंचाया ट्रैक्टर

इसके अलावा अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी लीड रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं.

वहीं सारा अली खान अब वरुण धवन के साथ निर्देशक डेविड धवन की अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' में नजर आएंगी.

हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित 'अतरंगी रे' के 2021 में आने की उम्मीद है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए अक्टूबर में फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं.

आनंद एल.राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग मदुरै, दिल्ली और मुंबई में होगी.

आनंद ने बताया, "इस लॉकडाउन के दौरान मैंने फिल्म के आगामी शेड्यूल की तैयारी करने के लिए बहुत समय निकाला है. मैं अगले शेड्यूल को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जो कि अक्टूबर में मदुरै से शुरू होगा. इसके बाद अक्षय के साथ दिल्ली और मुंबई में एक महीने का शेड्यूल है. जाहिर है हम सेट पर सभी सुरक्षा सावधानियां बरतेंगे."

वहीं सारा और धनुष ने लॉकडाउन से पहले ही वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर दिया था.

'अतरंगी रे' में पहली बार सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं.

एआर रहमान के म्यूजिक से सजी फिल्म को आनंद एल. रॉय निर्देशित कर रहे हैं और भूषण कुमार इसे अपनी कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले निर्मित कर रही है.

पढ़ें : सोनू सूद ने चंद घंटों में पूरा किया वादा, किसान के घर पहुंचाया ट्रैक्टर

इसके अलावा अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी लीड रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं.

वहीं सारा अली खान अब वरुण धवन के साथ निर्देशक डेविड धवन की अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' में नजर आएंगी.

हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित 'अतरंगी रे' के 2021 में आने की उम्मीद है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.