मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'हाउसफुल 4' की पब्लिसिटी के लिए एक खास योजना बनाई गई है. 25 सितम्बर को फिल्म का पोस्टर रिलीज होने वाला है और इस दिन अक्षय एक नहीं बल्कि एक के बाद एक, कई पोस्टर का अनावरण करते नजर आएंगे. मंगलवार को अक्षय ने इस बात का भी संकेत दिया कि फिल्म में 1419 व 2019 में मौजूद किरदारों के सफर को भी दिखाया जाएगा.
पढ़ें: मुंबई: आरे के जंगल को लेकर कुमार विश्वास ने अमिताभ-अक्षय पर ऐसे कसा तंज!
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'हैशटैगहाउसफुल4 की शानदार सवारी के लिए तैयार हो जाएं जो कल (बुधवार) सुबह 11 बजे से हर एक घंटे में एक के बाद एक पोस्टर के खुलासे के साथ आपको 1419 में वापस लेकर जाएगी.' अक्षय ने बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ 'हाउसफुल 4' के लोगो का खुलासा करते हुए फिल्म का टाइटल मोशन पोस्टर भी साझा किया. वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि 1419 और 2019 के युग में एंट्री के लिए तैयार रहिए.
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है जिसमें रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और राणा दग्गुबाती मुख्य किरदारों में हैं.