ETV Bharat / sitara

'हाउसफुल 4' के 6 पोस्टर रिलीज, सितारों के नजर आए डबल अवतार - akshay new look in housefull4

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' के 6 पोस्टर एक साथ रिलीज किए गए हैं. जिसमें स्टार्स का 1419 से लेकर 2019 तक का लुक दिखाया गया है. सभी सितारों के डबल अवतार को दिखाया गया है.

Courtesy: Instagram
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:40 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' के कई पोस्टर रिलीज हुए हैं. हर पोस्टर में स्टार्स का 1419 से लेकर 2019 तक का लुक दिखाया गया है. पहले पोस्टर में अक्षय दो लुक में नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में वह हाथों में धनुष लिए योद्धा की शक्ल में नजर आ रहे हैं. इस लुक में वह काफी गुस्से में दिख रहे हैं. उनकी फोटो के ऊपर लिखा है, 'बाला शैतान का साला.'

दूसरी फोटो में दो अक्षय दिखाई दे रहे हैं. एक योद्धा वाले लुक में, और एक कूल लुक में. पोस्टर में नजर आ रहा है कि 1419 वाले अक्षय, 2019 वाले अक्षय का चेहरा दबा रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए खिलाड़ी ने अपना इंट्रोडक्शन भी दिया है. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिलिए 1419 के रामकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से.' इस ट्वीट के साथ अक्षय ने ये भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

जैसा की अक्षय ने बताया था कि हर घंटे फिल्म का पोस्टर रिलीज होगा. तो फिल्म का दूसरा पोस्टर भी सामने आ गया है. इस पोस्टर में रितेश देशमुख एक डांसर के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर हुए अक्षय ने लिखा, देखिए एक कहानी जो शुरू हुई थी 1419 में मगर खत्म होगी 2019 में. मिलिए वांगड़ू और रॉय से जो कि आपको पागल बनाने के लिए तैयार है. रितेश ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, एक सिक्के के दो पहलू, रॉय और वांगड़ू महाराज. क्या मोड़ लेगी इनकी कहानी जानिए.

पढ़ें: 'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार का लुक रिलीज, डबल रोल में लगाएंगे हंसी का तड़का

इससे पहले अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था जिसमें फिल्म के टाइटल के बारे में जानकारी दी गई थीं. हालांकि पोस्टर के साथ अक्षय ने ये बता दिया था कि इस फिल्म में 1419 से लेकर 2019 तक का वक्त दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की तीन फिल्‍में पर्दे पर आ चुकी हैं और इन तीनों ही फिल्‍मों को दर्शकों का खूब प्‍यार मिला. अब तक आई हाउसफुल के सभी पार्ट ने बॉक्‍स ऑफिस पर भी जबरदस्‍त कमाई की है. मेकर्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि हाउसफुल 4 अपनी पिछले तीनों पार्ट की तरह ही जबरदस्‍त कॉमेडी और कहानी लेकर आ रही है. फिल्‍म को साजिद नाडयाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्‍शन फरहाद सामजी ने किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, अमांदा रोसारियो, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' के कई पोस्टर रिलीज हुए हैं. हर पोस्टर में स्टार्स का 1419 से लेकर 2019 तक का लुक दिखाया गया है. पहले पोस्टर में अक्षय दो लुक में नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में वह हाथों में धनुष लिए योद्धा की शक्ल में नजर आ रहे हैं. इस लुक में वह काफी गुस्से में दिख रहे हैं. उनकी फोटो के ऊपर लिखा है, 'बाला शैतान का साला.'

दूसरी फोटो में दो अक्षय दिखाई दे रहे हैं. एक योद्धा वाले लुक में, और एक कूल लुक में. पोस्टर में नजर आ रहा है कि 1419 वाले अक्षय, 2019 वाले अक्षय का चेहरा दबा रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए खिलाड़ी ने अपना इंट्रोडक्शन भी दिया है. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिलिए 1419 के रामकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से.' इस ट्वीट के साथ अक्षय ने ये भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

जैसा की अक्षय ने बताया था कि हर घंटे फिल्म का पोस्टर रिलीज होगा. तो फिल्म का दूसरा पोस्टर भी सामने आ गया है. इस पोस्टर में रितेश देशमुख एक डांसर के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर हुए अक्षय ने लिखा, देखिए एक कहानी जो शुरू हुई थी 1419 में मगर खत्म होगी 2019 में. मिलिए वांगड़ू और रॉय से जो कि आपको पागल बनाने के लिए तैयार है. रितेश ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, एक सिक्के के दो पहलू, रॉय और वांगड़ू महाराज. क्या मोड़ लेगी इनकी कहानी जानिए.

पढ़ें: 'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार का लुक रिलीज, डबल रोल में लगाएंगे हंसी का तड़का

इससे पहले अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था जिसमें फिल्म के टाइटल के बारे में जानकारी दी गई थीं. हालांकि पोस्टर के साथ अक्षय ने ये बता दिया था कि इस फिल्म में 1419 से लेकर 2019 तक का वक्त दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की तीन फिल्‍में पर्दे पर आ चुकी हैं और इन तीनों ही फिल्‍मों को दर्शकों का खूब प्‍यार मिला. अब तक आई हाउसफुल के सभी पार्ट ने बॉक्‍स ऑफिस पर भी जबरदस्‍त कमाई की है. मेकर्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि हाउसफुल 4 अपनी पिछले तीनों पार्ट की तरह ही जबरदस्‍त कॉमेडी और कहानी लेकर आ रही है. फिल्‍म को साजिद नाडयाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्‍शन फरहाद सामजी ने किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, अमांदा रोसारियो, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' के कई पोस्टर रिलीज हुए हैं. हर पोस्टर में स्टार्स का 1419 से लेकर 2019 तक का लुक दिखाया गया है. पहले पोस्टर में अक्षय दो लुक में नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में वह हाथों में धनुष लिए योद्धा की शक्ल में नजर आ रहे हैं. इस लुक में वह काफी गुस्से में दिख रहे हैं. उनकी फोटो के ऊपर लिखा है, 'बाला शैतान का साला.'

दूसरी फोटो में दो अक्षय दिखाई दे रहे हैं. एक योद्धा वाले लुक में, और एक कूल लुक में. पोस्टर में नजर आ रहा है कि 1419 वाले अक्षय, 2019 वाले अक्षय का चेहरा दबा रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए खिलाड़ी ने अपना इंट्रोडक्शन भी दिया है. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिलिए 1419 के रामकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से.' इस ट्वीट के साथ अक्षय ने ये भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

जैसा की अक्षय ने बताया था कि हर घंटे फिल्म का पोस्टर रिलीज होगा. तो फिल्म का दूसरा पोस्टर भी सामने आ गया है. इस पोस्टर में रितेश देशमुख एक डांसर के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर हुए अक्षय ने लिखा, देखिए एक कहानी जो शुरू हुई थी 1419 में मगर खत्म होगी 2019 में.  मिलिए वांगड़ू और रॉय से जो कि आपको पागल बनाने के लिए तैयार है. रितेश ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, एक सिक्के के दो पहलू, रॉय और वांगड़ू महाराज. क्या मोड़ लेगी इनकी कहानी जानिए.

इससे पहले अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था जिसमें फिल्म के टाइटल के बारे में जानकारी दी गई थीं. हालांकि पोस्टर के साथ अक्षय ने ये बता दिया था कि इस फिल्म में 1419 से लेकर 2019 तक का वक्त दिखाया जाएगा.

आपको बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की तीन फिल्‍में पर्दे पर आ चुकी हैं और इन तीनों ही फिल्‍मों को दर्शकों का खूब प्‍यार मिला. अब तक आई हाउसफुल के सभी पार्ट ने बॉक्‍स ऑफिस पर भी जबरदस्‍त कमाई की है. मेकर्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि हाउसफुल 4 अपनी पिछले तीनों पार्ट की तरह ही जबरदस्‍त कॉमेडी और कहानी लेकर आ रही है. फिल्‍म को साजिद नाडयाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्‍शन फरहाद सामजी ने किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, अमांदा रोसारियो, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.




Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.