मुंबईः एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा के सातवें जन्मदिन पर विश करते हुए बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए अभिनेता ने कहा कि उनकी बेटी अपने पापा के साथ सबसे ज्यादा खुश है.
केसरी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर बुधवार की शाम एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपनी बेटी नितारा को अपनी गले से लगाए हुए हैं और लकड़ी के पुलनुमा बने किसी जगह पर चढ़ रहे हैं और नितारा ने अपने पापा को जोर से पकड़ रखा है.
अभिनेता ने फोटो को कैप्शन दिया, 'यह सबसे खुश होती है जब पापा के गले लगती है और डैडी भी... इस दुनिया में तुम्हें हमेशा खुशी मिले... हैप्पी बर्थडे डार्लिंग, नितारा.'
पढ़ें- 'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार का लुक रिलीज, डबल रोल में लगाएंगे हंसी का तड़का