ETV Bharat / sitara

धर्म में विश्वास नहीं है बल्कि भारतीय होने में यकीन है : अक्षय कुमार - अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि भारतीय होने में विश्वास रखते हैं. अभिनेता ने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की कहानी धर्म के चश्मे से दुनिया को नहीं दिखाती है.'

akshay kumar, Akshay Kumar news, Akshay Kumar updates, Akshay Kumar says there's only one religion and that is 'being an Indian', अक्षय कुमार, अक्षय कुमार ने धर्म से जुड़ी कीं यह बातें
धर्म में विश्वास नहीं है बल्कि भारतीय होने में यकीन है : अक्षय कुमार
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:15 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें वह एक अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि उन्हें धर्म में विश्वास नहीं है बल्कि भारतीय होने में यकीन है. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' सिर्फ भारतीय होने के भाव का एहसास दिलाती है.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार एटीएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. उनके जिम्मे मुबंई को आतंकी हमलों से बचाने का काम सौंपा गया है.

एक इंटरव्यू में अक्षय से जब यह पूछा गया कि उनकी फिल्म देश में हुए हालिया दंगों से प्रभावित लगती है. तो उन्होंने कहा, 'ये इत्तेफाक है. हमने फिल्म को जानबूझकर ऐसा नहीं बनाया है. हां, यह बात सही है कि वर्तमान परिदृश्य में फिल्म ज्यादा प्रासंगिक है.'

अक्षय कुमार का मानना है कि उनके नजदीक धर्म का महत्व भारतीय होने में है और यही उनकी फिल्म सूर्यवंशी में दिखाया गया है. उन्होंने कहा, 'फिल्म में भारतीय के विचार को सामने लाया गया है ना कि हिंदू, पारसी, या मुस्लिम को क्योंकि हमने फिल्म को इस एंगल से बनाया ही नहीं. फिल्म की कहानी धर्म के चश्मे से दुनिया को नहीं दिखाती है.'

अक्षय आगे कहते हैं, 'हम नकारात्मक और सकारात्मक अभिनय वाली फिल्में बनाते हैं. मैं तो सिर्फ एक भूमिका अदा कर रहा हूं. हर फिल्म में दो तरह के किरदार होते हैं मगर दर्शक ज्यादा समझदार होते हैं.'

पढ़ें : 'सूर्यवंशी' ट्रेलर : मुंबई को बचाने के लिए साथ आए सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा

बता दें कि 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की ही फिल्म है. इसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह अपनी-अपनी फिल्म 'सिंघम' व 'सिम्बा' के अपने किरदारों के साथ कैमियो करते नजर आएंगे. अभिनेत्री कैटरीना ने फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया है.

फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और मजेदार बात यह है कि फिल्म शुक्रवार को नहीं मंगलवार को रिलीज होगी.

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें वह एक अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि उन्हें धर्म में विश्वास नहीं है बल्कि भारतीय होने में यकीन है. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' सिर्फ भारतीय होने के भाव का एहसास दिलाती है.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार एटीएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. उनके जिम्मे मुबंई को आतंकी हमलों से बचाने का काम सौंपा गया है.

एक इंटरव्यू में अक्षय से जब यह पूछा गया कि उनकी फिल्म देश में हुए हालिया दंगों से प्रभावित लगती है. तो उन्होंने कहा, 'ये इत्तेफाक है. हमने फिल्म को जानबूझकर ऐसा नहीं बनाया है. हां, यह बात सही है कि वर्तमान परिदृश्य में फिल्म ज्यादा प्रासंगिक है.'

अक्षय कुमार का मानना है कि उनके नजदीक धर्म का महत्व भारतीय होने में है और यही उनकी फिल्म सूर्यवंशी में दिखाया गया है. उन्होंने कहा, 'फिल्म में भारतीय के विचार को सामने लाया गया है ना कि हिंदू, पारसी, या मुस्लिम को क्योंकि हमने फिल्म को इस एंगल से बनाया ही नहीं. फिल्म की कहानी धर्म के चश्मे से दुनिया को नहीं दिखाती है.'

अक्षय आगे कहते हैं, 'हम नकारात्मक और सकारात्मक अभिनय वाली फिल्में बनाते हैं. मैं तो सिर्फ एक भूमिका अदा कर रहा हूं. हर फिल्म में दो तरह के किरदार होते हैं मगर दर्शक ज्यादा समझदार होते हैं.'

पढ़ें : 'सूर्यवंशी' ट्रेलर : मुंबई को बचाने के लिए साथ आए सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा

बता दें कि 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की ही फिल्म है. इसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह अपनी-अपनी फिल्म 'सिंघम' व 'सिम्बा' के अपने किरदारों के साथ कैमियो करते नजर आएंगे. अभिनेत्री कैटरीना ने फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया है.

फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और मजेदार बात यह है कि फिल्म शुक्रवार को नहीं मंगलवार को रिलीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.