ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी के साथ विवाद को फनी अंदाज में किया इंकार - अक्षय कुमार रोहित शेट्टी विवाद

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने दोनों के बीच हुए विवाद की अफवाह को फनी वीडियो शेयर करते हुए इंकार किया है.

akshay kumar rohit shetty mock fallou reports in hilarious video
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 7:32 PM IST

मुंबईः अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने दोनों के बीच चल रही विवाद की अफवाह को सबसे फनी और सार्कास्टिक तरीके से मना किया है.

एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी, जो अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' में साथ काम कर रही है उन्होंने तथाकथित बड़े विवाद वाली न्यूज स्टोरी का जवाब देने में जरा भी वक्त नहीं लगाया.

अपने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने फुटेज पोस्ट की जहां रोहित और वह विवाद शब्द को मिमिक करते हुए लड़ने लगते हैं.

क्लिप में कटरीना कहतीं हैं, 'ब्रेकिंग न्यूज, अक्षय और रोहित का विवाद, लाइव देखो. फिर न्यूज हेडलाइन दिखातीं हैं.'

पढ़ें- आयुष्मान की 'बाला' देख अक्षय का था ऐसा रिएक्शन

इसी क्लिप में 'हाउसफुल 4' एक्टर और 'सिंघर' डायरेक्टर फाइट करने लगते हैं. कुछ लोग जो कि सूर्यवंशी की सपोर्टिंग कास्ट है वे दोनों को अलग करते हैं.

और आखिर में, 'अक्षय कहते हैं, हमें लड़ना पड़ेगा., हमें विवाद के लिए लड़ना पड़ेगा और फिर दोनों जोर से हंसने लगते हैं.'

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया. '#ब्रेकिंग न्यूज- एक विवाद जो आपका दिन बना देगा @rohitshetty @katrinakaif.'

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

मुंबईः अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने दोनों के बीच चल रही विवाद की अफवाह को सबसे फनी और सार्कास्टिक तरीके से मना किया है.

एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी, जो अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' में साथ काम कर रही है उन्होंने तथाकथित बड़े विवाद वाली न्यूज स्टोरी का जवाब देने में जरा भी वक्त नहीं लगाया.

अपने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने फुटेज पोस्ट की जहां रोहित और वह विवाद शब्द को मिमिक करते हुए लड़ने लगते हैं.

क्लिप में कटरीना कहतीं हैं, 'ब्रेकिंग न्यूज, अक्षय और रोहित का विवाद, लाइव देखो. फिर न्यूज हेडलाइन दिखातीं हैं.'

पढ़ें- आयुष्मान की 'बाला' देख अक्षय का था ऐसा रिएक्शन

इसी क्लिप में 'हाउसफुल 4' एक्टर और 'सिंघर' डायरेक्टर फाइट करने लगते हैं. कुछ लोग जो कि सूर्यवंशी की सपोर्टिंग कास्ट है वे दोनों को अलग करते हैं.

और आखिर में, 'अक्षय कहते हैं, हमें लड़ना पड़ेगा., हमें विवाद के लिए लड़ना पड़ेगा और फिर दोनों जोर से हंसने लगते हैं.'

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया. '#ब्रेकिंग न्यूज- एक विवाद जो आपका दिन बना देगा @rohitshetty @katrinakaif.'

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
Intro:Body:

अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी के साथ विवाद को फनी अंदाज में किया इंकरा

मुंबईः अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने दोनों के बीच चल रही विवाद की अफवाह को सबसे फनी और सार्कास्टिक तरीके से मना किया है.

एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी, जो अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' में साथ काम कर रही है उन्होंने तथाकथित बड़े विवाद वाली न्यूज स्टोरी का जवाब देने में जरा भी वक्त नहीं लगाया.

अपने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने फुटेज पोस्ट की जहां रोहित और वह विवाद शब्द को मिमिक करते हुए लड़ने लगते हैं.

क्लिप में कटरीना कहतीं हैं, 'ब्रेकिंग न्यूज, अक्षय और रोहित का विवाद, लाइव देखो. फिर न्यूज हेडलाइन दिखातीं हैं.'

इसी क्लिप में 'हाउसफुल 4' एक्टर और 'सिंघर' डायरेक्टर फाइट करने लगते हैं. कुछ लोग जो कि सूर्यवंशी की सपोर्टिंग कास्ट है वे दोनों को अलग करते हैं.

और आखिर में, 'अक्षय कहते हैं, हमें लड़ना पड़ेगा., हमें विवाद के लिए लड़ना पड़ेगा और फिर दोनों जोर से हंसने लगते हैं.'

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया. '#ब्रेकिंग न्यूज- एक विवाद जो आपका दिन बना देगा @rohitshetty @katrinakaif.'

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.