ETV Bharat / sitara

एक्शन हीरो की स्टीरियोटाइप छवि से खुद को ऐसे बाहर निकाला था अक्षय कुमार ने - अक्षय कुमार लेटेस्ट न्यूज

अक्षय कुमार का कहना है कि प्रोफेशन के शुरुआती सालों के बाद उन्हे अहसास हुआ कि वह एक्शन हीरो की छवि में जकड़ गए हैं, जिससे वह बोर हो जाते थे. इसलिए उन्होंने कॉमेडी फिल्में में काम करना शुरू किया.

Akshay Kumar realised need to reinvent during action hero stint
एक्शन हीरो की स्टीरियोटाइप छवि से खुद को ऐसे बाहर निकाला था अक्षय कुमार ने
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:46 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें अपने प्रोफेशन के शुरुआती सालों के बाद अहसास हुआ कि वे एक्शन हीरो की छवि में जकड़ गए हैं. अक्षय कहते हैं, 'अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं केवल एक्शन फिल्में करता था. हर सुबह जब मैं उठता था तो मुझे पता होता था कि मुझे सेट पर जाना है और एक्शन सीन शूट करना है. मैं इससे बोर हो जाता था. कई साल पहले की बात है जब मैं यह सोचने लगा था कि मैं केवल एक्शन फिल्में करके क्या कर रहा हूं.'

पढ़ें : जब अक्षय कुमार मेंढक की वजह से फोन चार्ज नहीं कर पाए

वह याद करते हैं कि किस तरह उन्होंने कॉमेडी फिल्में करके अपनी यह स्टीरियोटाइप इमेज तोड़ी. उन्होंने आगे बताया, 'मैंने अलग-अलग चीजें करने की कोशिश की. तब लोग कहते थे कि तू कॉमेडी नहीं कर पाएगा. लेकिन प्रियदर्शनजी और राजकुमार संतोषीजी ने मुझे कॉमेडी में ब्रेक दिया.'

वह किन शैलियों में काम करना चाहते हैं, इस पर अक्षय ने कहा, 'मैं यह नहीं देखता कि वह खलनायक है या नायक है. मैंने सब कुछ किया है. यदि मुझे फिल्म पसंद है, तो मैं उसे करता हूं.'

पढ़ें : फिल्म 'अतरंगी रे' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हुई आगरा में

अक्षय की आगामी फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वे 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे. इसमें उन्होंने एटीएस ऑफिसर वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाई है. वहीं 'बेल बॉटम' में अक्षय रॉ एजेंट और 'पृथ्वीराज' में पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे. उनकी बास्केट में 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' जैसी फिल्में भी हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें अपने प्रोफेशन के शुरुआती सालों के बाद अहसास हुआ कि वे एक्शन हीरो की छवि में जकड़ गए हैं. अक्षय कहते हैं, 'अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं केवल एक्शन फिल्में करता था. हर सुबह जब मैं उठता था तो मुझे पता होता था कि मुझे सेट पर जाना है और एक्शन सीन शूट करना है. मैं इससे बोर हो जाता था. कई साल पहले की बात है जब मैं यह सोचने लगा था कि मैं केवल एक्शन फिल्में करके क्या कर रहा हूं.'

पढ़ें : जब अक्षय कुमार मेंढक की वजह से फोन चार्ज नहीं कर पाए

वह याद करते हैं कि किस तरह उन्होंने कॉमेडी फिल्में करके अपनी यह स्टीरियोटाइप इमेज तोड़ी. उन्होंने आगे बताया, 'मैंने अलग-अलग चीजें करने की कोशिश की. तब लोग कहते थे कि तू कॉमेडी नहीं कर पाएगा. लेकिन प्रियदर्शनजी और राजकुमार संतोषीजी ने मुझे कॉमेडी में ब्रेक दिया.'

वह किन शैलियों में काम करना चाहते हैं, इस पर अक्षय ने कहा, 'मैं यह नहीं देखता कि वह खलनायक है या नायक है. मैंने सब कुछ किया है. यदि मुझे फिल्म पसंद है, तो मैं उसे करता हूं.'

पढ़ें : फिल्म 'अतरंगी रे' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हुई आगरा में

अक्षय की आगामी फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वे 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे. इसमें उन्होंने एटीएस ऑफिसर वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाई है. वहीं 'बेल बॉटम' में अक्षय रॉ एजेंट और 'पृथ्वीराज' में पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे. उनकी बास्केट में 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' जैसी फिल्में भी हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.