मुंबई : कोरोना वायरस की जंग में इस महामारी से बचने के लिए बॉलीवुड सितारे सरकार का पूरा साथ दे रहे हैं. इस जंग से लड़ने के लिए सभी सितारों ने दिल खोलकर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
अक्षय कुमार पहले ही 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दे चुके हैं. अब उन्होंने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) को 3 करोड़ रुपये दिए हैं.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया इस समय एक साथ है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर लोगों को अवेयर करने के साथ फाइनेंशियल मदद भी कर रहे हैं.
बीते दिनों 25 करोड़ पीएम राहत कोष में देने के बाद अक्षय कुमार ने बीएमसी को 3 करोड़ रुपये दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने यह धनराशि वर्कर्स को मास्क और टेस्टिंग किट्स वगैरह खरीदने के लिए दिए हैं.
जब अक्षय को यह पता चला था कि बीएमसी के पास पीपीई मास्क की कमी है. यह जानकर वह मदद करने के लिए आगे आए.
बता दें कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान भी बीएमसी को अपनी 4 मंजिला ऑफिस की बिल्डिंग क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने के लिए ऑफर कर चुके हैं. इसके अलावा शाहरुख कई जगह डोनेशन देकर कोरोना पीड़ितों की मदद कर चुके हैं.