मुंबई: फोर्ब्स की टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 की लिस्ट सामने आ गई है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं. वह 48.5 मिलियन डॉलर (362 करोड़) की कमाई के साथ लिस्ट में छठे स्पॉट पर हैं.
फोर्ब्स के मुताबिक, इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर एक्टर्स की इनकम प्रोडक्स एंडोसर्मेंट की वजह से हुई है. वहीं एंडोसर्मेंट के मामले में अक्षय कुमार पीछे नहीं हैं. अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अभी भी उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.
ये हैं लिस्ट के टॉप 5 नाम
इस लिस्ट में पहला नाम है ड्वेन जॉनसन (द रॉक) का, जिन्होंने 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई की. दूसरे नंबर पर हैं रायन रेनॉल्ड्स, जिन्होंने 71.5 मिलियन डॉलर की कमाई की. 58 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं मार्क वाह्ल्बर्ग, 55 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं बेन एफ्लेक, वहीं पांचवे नंबर पर हैं विन डीजल जिन्होंने 54 मिलियन डॉलर की कमाई की.
Read More: Birthday Special : बचपन से ही बेहद क्यूट दिखती हैं यह अभिनेत्री, आपने पहचाना कौन है यह?
अक्षय को मिला छठा स्थान
अक्षय कुमार ने इस लिस्ट में छठा स्थान पाया. जिनकी कमाई रही 48.5 मिलियन डॉलर, 45.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सातवें नंबर पर हैं लिन- मैनुएल मिरांडा. आठवां स्थान विल स्मिथ ने अपने नाम किया जिनकी कमाई रही 44.5 मिलियन डॉलर. नवें नंबर पर है एडम सैंडलर जिनकी कमाई 41 मिलियन डॉलर रही तो वहीं इस लिस्ट में 40 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ आखिरी नंबर पर हैं जैकी चैन.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी. अक्षय इन दिनों यूके में 'बेल बॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा अक्षय की फिल्में 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज' और 'अतरंगी' रे रिलीज होनी हैं. वहीं एक्टर ने इस राखी के त्योहार पर 'रक्षा बंधन' नाम से फिल्म बनाए जाने की घोषणा की है.