मुंबई : अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉमब' का नाम बदलकर अब 'लक्ष्मी' कर दिया गया है. नाम बदलने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने नए नाम के साथ फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है.
पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं. इसको शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'अब हर घर में आएगी लक्ष्मी....घरवालों के साथ तैयार रहिए 9 नवंबर को...दीवाली होगी लक्ष्मी वाली.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर नए पोस्ट को शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी साझा की है.
-
AKSHAY - KIARA... #Laxmii premieres 9 Nov 2020 on #DisneyPlusHotstarVIP in #India.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⭐ Will release in *cinemas* in *select* #Overseas markets *simultaneously*.#AkshayKumar #KiaraAdvani pic.twitter.com/A2VVySmJ0Y
">AKSHAY - KIARA... #Laxmii premieres 9 Nov 2020 on #DisneyPlusHotstarVIP in #India.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2020
⭐ Will release in *cinemas* in *select* #Overseas markets *simultaneously*.#AkshayKumar #KiaraAdvani pic.twitter.com/A2VVySmJ0YAKSHAY - KIARA... #Laxmii premieres 9 Nov 2020 on #DisneyPlusHotstarVIP in #India.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2020
⭐ Will release in *cinemas* in *select* #Overseas markets *simultaneously*.#AkshayKumar #KiaraAdvani pic.twitter.com/A2VVySmJ0Y
बता दें कि बीते कुछ समय से अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' विवादों में बनी हुई थी. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हिंदूवादी संगठन फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के नाम पर आपत्ती जता रहे थे. वहीं करणी सेना ने भी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के मेकर्स पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था.
सोशल मीडिया पर इस फिल्म के साथ-साथ अक्षय कुमार को भी जमकर ट्रोल किया जाने लगा. लोगों ने फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को बायकॉट करने की धमकी दे डाली थी. इतना ही नहीं करणी सेना ने तो फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के मेकर्स को लीगल नोटिस तक थमा दिया था. जिसके बाद फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के साथ मीटिंग करके अक्षय कुमार की फिल्म का नाम बदल दिया.
पढ़ें : सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेहरु-गांधी पर भड़कीं कंगना रनौत
आखिरकार इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का नाम अब 'लक्ष्मी' कर दिया गया है. यह फिल्म तमिल हिट फिल्म 'कंचना' की हिंदी रीमेक है. मूल फिल्म में अभिनय करने वाले राघव लॉरेंस 'लक्ष्मी' का निर्देशन कर रहे हैं. भारत, अमेरिका, यूके और कनाडा में फिल्म जहां 9 नवंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर प्रीमियर करने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.