हैदराबाद : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में अक्षय कुमार का खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है. अब शनिवार को एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सॉन्ग 'मार खाएगा' की रिहर्सल के दौरान का लग रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार और मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं. बता दें, सॉन्ग मार खाएगा के कोरियोग्राफर गणेश ही हैं.
अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'गाने के प्रति आपका प्यार देखकर बहुत अच्छा लगा है, पहले कभी किसी को मार खाएगा सुनके इतने मजे लेते नहीं देखा, यहां मैं एक डील करता हूं, मार खाएगा के हुक अप स्टेप को आप अपने अंदाज में करके दिखाओ और इसे मार खाएगा एविल डांस के साथ हैशटैग करें, जो कोई भी अच्छा करेगा में उसे शेयर करूंगा'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, सॉन्ग 'मार खाएगा' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. गणेश आचार्य की बात करें तो वह बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में अपने डांस स्टाइल से मशहूर हैं.
इंटरनेट पर धूम मचाने वाली साउथ फिल्म 'पुष्पा' का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'ऊं अंटावा' को गणेश आचार्य ने ही कोरियोग्राफ किया था. पुष्पा का यह गाना आज भी चार्टबस्टर लिस्ट में टॉप पर जगह बनाए हुए है.
कब रिलीज होगी फिल्म 'बच्चन पांडे'
फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार का खूंखार अवतार नजर आने वाला है. फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन भी होंगी. फिल्म 18 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज, अक्षय कुमार का दिखा खूंखार अवतार