ETV Bharat / sitara

अक्षय का दावा, उन्होंने 'गलती से लाइक' की जामिया की ट्वीट - akshay liked' Jamia tweet 'by mistake

अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए ट्वीट को गलती से लाइक किए जाने की पुष्टि की. फिर अनलाइक भी किया था.

akshay kumar, Akshay Kumar news, Akshay Kumar updates, akshay liked' Jamia tweet 'by mistake, akshay kumar trolled
Courtesy: IANS
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 8:44 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए ट्वीट को गलती से लाइक किए जाने की पुष्टि की. अक्षय कुमार ने गलती से लाइक किए जाने के बाद ट्वीट को फिर अनलाइक भी किया था.

पढ़ें: अक्षय कुमार ने शेयर किया 'लाल घागरा' सॉन्ग टीजर, गाना होगा कल रिलीज

सुपरस्टार ने लिखा, 'जामिया के छात्रों के ट्वीट को लाइक किए जाने को लेकर, वह गलती से लाइक किया गया था. मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से लाइक दब गया, और जब मुझे अहसास हुआ, तब मैंने उसे तुरंत अनलाइक किया, मैं ऐसे कृत्यों का समर्थन नहीं करता हूं.'

हालांकि लाइक किए जाने के तुरंत बाद ही अभिनेता को ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा, 'उसने जानबूझ कर ऐसा किया, ताकि बाद में उसे लेकर माफी मांग सके और निंदा कर सके. ऐसे लोग बहुत दबाव में हैं, हमें यह समझना चाहिए. खुलकर बोलो अक्षय कुमार, मैं आपके साथ हूं.'

वहीं दूसरे ने लिखा, 'एक दुघर्टनावश राष्ट्रवादी.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म गुड न्यूज रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी दो शादीशुदा कपल और उनके प्यार के सफर के इर्द-गिर्द घूम रही है. फिल्म में, अक्षय और करीना ऐसे कपल हैं जो बच्चा करने की कोशिश कर रहें हैं.

राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए ट्वीट को गलती से लाइक किए जाने की पुष्टि की. अक्षय कुमार ने गलती से लाइक किए जाने के बाद ट्वीट को फिर अनलाइक भी किया था.

पढ़ें: अक्षय कुमार ने शेयर किया 'लाल घागरा' सॉन्ग टीजर, गाना होगा कल रिलीज

सुपरस्टार ने लिखा, 'जामिया के छात्रों के ट्वीट को लाइक किए जाने को लेकर, वह गलती से लाइक किया गया था. मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से लाइक दब गया, और जब मुझे अहसास हुआ, तब मैंने उसे तुरंत अनलाइक किया, मैं ऐसे कृत्यों का समर्थन नहीं करता हूं.'

हालांकि लाइक किए जाने के तुरंत बाद ही अभिनेता को ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा, 'उसने जानबूझ कर ऐसा किया, ताकि बाद में उसे लेकर माफी मांग सके और निंदा कर सके. ऐसे लोग बहुत दबाव में हैं, हमें यह समझना चाहिए. खुलकर बोलो अक्षय कुमार, मैं आपके साथ हूं.'

वहीं दूसरे ने लिखा, 'एक दुघर्टनावश राष्ट्रवादी.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म गुड न्यूज रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी दो शादीशुदा कपल और उनके प्यार के सफर के इर्द-गिर्द घूम रही है. फिल्म में, अक्षय और करीना ऐसे कपल हैं जो बच्चा करने की कोशिश कर रहें हैं.

राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए ट्वीट को गलती से लाइक किए जाने की पुष्टि की. अक्षय कुमार ने गलती से लाइक किए जाने के बाद ट्वीट को फिर अनलाइक भी किया था.

सुपरस्टार ने लिखा, 'जामिया के छात्रों के ट्वीट को लाइक किए जाने को लेकर, वह गलती से लाइक किया गया था. मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से लाइक दब गया, और जब मुझे अहसास हुआ, तब मैंने उसे तुरंत अनलाइक किया, मैं ऐसे कृत्यों का समर्थन नहीं करता हूं.'

हालांकि लाइक किए जाने के तुरंत बाद ही अभिनेता को ट्रोल किया जाने लगा.

एक यूजर ने लिखा, 'उसने जानबूझ कर ऐसा किया, ताकि बाद में उसे लेकर माफी मांग सके और निंदा कर सके. ऐसे लोग बहुत दबाव में हैं, हमें यह समझना चाहिए. खुलकर बोलो अक्षय कुमार, मैं आपके साथ हूं.'

वहीं दूसरे ने लिखा, 'एक दुघर्टनावश राष्ट्रवादी.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म गुड न्यूज रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी दो शादीशुदा कपल और उनके प्यार के सफर के इर्द-गिर्द घूम रही है. फिल्म में, अक्षय और करीना ऐसे कपल हैं जो बच्चा करने की कोशिश कर रहें हैं.

राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

इनपुट-आईएएनएस




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.