मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
जिसके लिए अक्षय इस बार अपने 18 सालों से चले आ रहे पैटर्न से अलग काम कर रहे हैं.
दरअसल, फिल्म की पूरी टीम स्कॉटलैंड गई और वहां 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने काम शुरू किया है. ऐसे में टीम के 14 दिन यूं ही खराब हो गए और काम का प्रेशर बढ़ गया और उन्हें जल्द से जल्द स्कॉटलैंड के शिड्यूल को पूरा करना है और फिल्म की टीम इसे पूरा करने में लगी हुई है.
बताया जाता है कि अक्षय पिछले 18 सालों से एक दिन में सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं. अपनी फिटनेस की वजह से एक्टर दिन में सीमित काम करते हैं. लेकिन 'बेल बॉटम' की शूटिंग को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी टीम को डबल शिफ्ट करने के लिए कहा है, जिसे जानकार उनके साथ वाले भी हैरान हैं.
जानकारी के मुताबिक अब इसकी शूटिंग डबल शिफ्ट के साथ शुरू हो चुकी है. साथ में तमाम स्थानीय तकनीशियनों को भी काम पर लगाया गया है और वहां मौजूद कलाकारों से लगातार अधिक से अधिक काम लिया जा रहा है ताकि फिल्म की शूटिंग समय रहते और प्रस्तावित बजट में पूरी हो जाए.
फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक स्पाई थ्रिलर बेस्ड फिल्म होगी जो कि वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.
पढ़ें : 'सत्यमेव जयते 2' का पोस्टर आया सामने, अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म
'बेल बॉटम' उन सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू कर दी गई है.
बात करें अक्षय के वर्कफ्रंट की तो 'बेल बॉटम' के अलावा वह अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में भी नजर आने वाले हैं