हैदराबाद : अक्षय कुमार के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर बनने जा रहे हैं. अक्षय कुमार ने सोमवार 7 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. सीएम ने एक्टर को पहाड़ी टोपी पहनाई और उन्हें फूल भेंट किए. सीएम ने एक्टर को केदारनाथ मंदिर की एक प्रतिमूर्ति भी भेंट की. सीएम ने बताया है कि एक्टर को दिए प्रस्ताव को स्वीकार किया है. एक्टर अब उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर बनकर काम करेंगे.
बता दें, इन दिनों अक्षय कुमार मसूरी (उत्तराखंड) में हैं और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग सेट पर उनके साथ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी हैं. मसूरी अपने सुहाने और कूल मौसम के लिए जाना जाता है.
बॉलीवुड स्टार्स का यहां आना-जाना लगा रहता है. बीते दिनों यहां से शूटिंग का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे थे.
अक्षय कुमार के फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं और शूटिंग लोकेशन पर एक्टर को देखने के लिए बार-बार भीड़ जुट रही है. बता दें, मसूरी के बारलोगंज के मैन बाजार और सेंट जार्ज काॅलेज में फिल्म के कई सीन फिल्माए हैं. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह नजर आने वाले हैं.
ये भी पढे़ं : अलविदा : लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार