मुंबईः अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार को अपने पिता वीरू देवगन को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक वीडियो साझा किया जिसमें दोनों सितारों की पुरानी और अनमोल तस्वीरों का कलेक्शन है.
'तानाजीः द अनंसग वॉरियर' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया जिसमें सभी मोनोक्रोम तस्वीरें हैं. पिता को याद करते हुए अजय ने भावुक नोट भी लिखा, 'डिअर डैड, आपके जाने के बाद साल भर हो गया. हालांकि, मैं अभी भी अपने साथ आपको चुपचाप, ख्याल रखते हुए और सुरक्षा करते हुए पाता हूं, आपका वजूद हमेशा जिंदा रहेगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अजय को फॉलो करने वाले बॉलीवुड सितारे अभिषेक बच्चन ने भी पोस्ट को पसंद किया. जूनियर बच्चन ने हाथ जोड़कर प्रणाम करने वाले इमोजी के जरिए अपनी भावना जाहिर की.
'गोलमाल' अभिनेता के पिता, वीरू देवगन स्टंटमैन, एक्शन कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक भी रहे हैं. उन्होंने 80 के दशक में 'हिंदुस्तान की कसम' जैसी हिट फिल्म का एक्शन भी कोरियोग्राफ किया था, जिसमें उनके बेटे अजय ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ लीड रोल प्ले किया था.
पढ़ें- म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के पिता का निधन
वीरू इस फिल्म के निर्माता भी थे. उनका निधन बीते साल दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुंबई के सूर्या अस्पताल में हुआ था.
(इनपुट- एएनआई)