ETV Bharat / sitara

अजय देवगन ने दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई, दिखाई फिल्म 'मेडे' की झलक - janamdin

बता दें अजय और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं, जिसमें 'मेजर साहब', 'खाकी', 'हम किसी से कम नहीं', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'सत्याग्रह' शामिल हैं.

अजय देवगन
अजय देवगन
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:31 AM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बी का जन्म 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ. इस खास मौके पर बॉलीवुड से बधाईयों का तांता लग गया है. इस कड़ी में उनके दो को-स्टार अजय देवगन और सिंगर अदनान सामी ने उन्हें सबसे पहले जन्मदिन की बधाई दी हैं. अजय और अदनान दोनों ने ही बधाई संदेश के साथ रेयर (Rare) तस्वीरें साझ की हैं.

अजय देवगन

बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने ट्विटर पर बिग बी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'सर, अलग-अलग नजरिए से आपको देखना मुझे सिखाता है कि एक असली कलाकार क्या होता है, हैप्पी बर्थडे अमित जी.' अजय ने बधाई संदेश के साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जो अपकमिंग फिल्म 'मेडे' की है. बता दें, फिल्म 'मेडे' में बिग बी और अजय अहम किरदार निभाने जा रहे हैं. बता दें अजय और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं, जिसमें 'मेजर साहब', 'खाकी', 'हम किसी से कम नहीं', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'सत्याग्रह' शामिल हैं.

अदनान सामी

'मुझको भी तो लिफ्ट करा दे' 90 के दशक के लोग इस गाने को शायद ही भूले हों. जी हां, अदनान सामी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में पहली बार देखने को मिली थी. सिंगर अदनान सामी इस गाने की कुछ तस्वीरें शेयर कर बिग बी को बधाई संदेश में लिखा, 'आपको तहदिल से जन्मदिन मुबारक, आपके स्वस्थ रहने और खुशियों की कामनी करता हूं.' अदनान ने इन तस्वीरों में अपनी एक बचपन की तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह बिग बी के साथ खड़े दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं : बर्थडे स्पेशल : अमिताभ बच्चन क्या से...क्या हो गए, 20 तस्वीरों में देखें बचपन से लेकर अब तक का LOOK

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बी का जन्म 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ. इस खास मौके पर बॉलीवुड से बधाईयों का तांता लग गया है. इस कड़ी में उनके दो को-स्टार अजय देवगन और सिंगर अदनान सामी ने उन्हें सबसे पहले जन्मदिन की बधाई दी हैं. अजय और अदनान दोनों ने ही बधाई संदेश के साथ रेयर (Rare) तस्वीरें साझ की हैं.

अजय देवगन

बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने ट्विटर पर बिग बी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'सर, अलग-अलग नजरिए से आपको देखना मुझे सिखाता है कि एक असली कलाकार क्या होता है, हैप्पी बर्थडे अमित जी.' अजय ने बधाई संदेश के साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जो अपकमिंग फिल्म 'मेडे' की है. बता दें, फिल्म 'मेडे' में बिग बी और अजय अहम किरदार निभाने जा रहे हैं. बता दें अजय और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं, जिसमें 'मेजर साहब', 'खाकी', 'हम किसी से कम नहीं', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'सत्याग्रह' शामिल हैं.

अदनान सामी

'मुझको भी तो लिफ्ट करा दे' 90 के दशक के लोग इस गाने को शायद ही भूले हों. जी हां, अदनान सामी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में पहली बार देखने को मिली थी. सिंगर अदनान सामी इस गाने की कुछ तस्वीरें शेयर कर बिग बी को बधाई संदेश में लिखा, 'आपको तहदिल से जन्मदिन मुबारक, आपके स्वस्थ रहने और खुशियों की कामनी करता हूं.' अदनान ने इन तस्वीरों में अपनी एक बचपन की तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह बिग बी के साथ खड़े दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं : बर्थडे स्पेशल : अमिताभ बच्चन क्या से...क्या हो गए, 20 तस्वीरों में देखें बचपन से लेकर अब तक का LOOK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.